Kedarnath Dham Simona From America Meditated in Meditation Cave For Two Days First Seeker of This Season: केदारनाथ में आज के समय में दूर दूर से लोग आ रहे है। और भगवान् के दर्शन कर रहे है। भगवान् के प्रति आस्था भारत के साथ साथ विदेशी लोगो में भी देखने को मिल रही है। क्योकि सोमवार को अमेरिका की रहने वाली सिमोना स्टेंस गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल चलकर पहुंची और उन्होंने कुल 16 km की दूरी तय की। जिसके बाद अपराह्न के उपरांत वह ध्यान गुफा के अंदर साधना करने के लिए चली गई।
ध्यान गुफा में साधना करने वाली पहली विदेशी | Kedarnath Dham Simona From America Meditated in Meditation Cave For Two Days First Seeker of This Season
मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारो धामों में भक्तो की भीड़ दिखाई दे रही है। इन पवित्र स्थानों पर कई लोग अपनी मनोकामना भी मांग रहे है। और इसी बीच अमेरिका की रहने वाली सिमोना स्टेंस भी वहां पहुंची और 6 सालो में ध्यान गुफा में साधना करने वाली विदेश से आई पहली शिव भक्त बन गई। साथ ही सिमोना स्टेंस ने 2 दिनों तक ध्यान गुफा में साधना की।
इसे भी पढ़े:- कलयुग के श्रवण कुमार बने UP के 2 बेटे, कई तीर्थ स्थलों पर माँ को कंधे पर बिठाकर करा चुके है दर्शन, अब है 4 धाम की बारी
सिमोना स्टेंस ने 2 दिन तक करी साधना
सोमवार को अमेरिका की रहने वाली सिमोना स्टेंस केदारनाथ धाम गई थी। जिसके बाद वह ध्यान गुफा में चली गई। इस ध्यान गुफा में साधना करने के लिए बुकिंग सिमोना स्टेंस ने ऑनलाइन की थी। फिर उस गुफा में 2 दिन तक साधना करने के बाद वह बहार आई। और वह जब साधना करने के बाद बाहर आई तो काफी खुश थी।
जब सिमोना स्टेंस साधना के बाद बहार आई तो उन्होंने ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए कहा की उत्तराखंड में पहुंचकर उन्हें मानसिक शांति प्राप्त होती है। और वह केदारनाथ में आकर अपने आप को काफी खुश नसीब मान रही है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के गोपाल सिंह रौथाण ने जानकारी देते हुए कहा की सिमोना स्टेंस इस वर्ष की पहली साधक बन चुकी है। और इन्होने ध्यान गुफा की बुकिंग जून महीने तक करवा रखी है।
इसे भी पढ़े:- पांचवे दिन तक श्रद्धालुओं ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी 17 घंटे तक करी थी साधना
साल 2018 में केदारनाथ धाम को दुबारा बनाने का कार्य करने वाली संस्था नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने एक ध्यान गुफा का निर्माण किया था। यह ध्यान गुफा संस्था के द्वारा मंदिर से लगभग डेढ़ किमी पहले मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी पर बनवाई गई थी। जिसमे अब तक 6 सालो में हमारे देश के कई साधक इस ध्यान गुफा में साधना कर चुके है।
जिसमे की हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल है। जो की साल 2019 में यहाँ पर आए थे और उन्होंने 17 घंटे तक साधना की थी। इस ध्यान गुफा में जाने वाले साधकों के लिए जरुरी सभी सुविधाएं यहाँ देखने को मिलती है। और अगर आप भी इस गुफा में साधना करना चाहते है तो आप भी बुकिंग करवा सकते है। और केदारनाथ में स्थित ध्यान गुफा में साधना कर सकते है।
इसे भी पढ़े:- 1 घंटे में कर रहे है 1700 श्रद्धालु दर्शन, अब तक 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने से टुटा कई सालों का रिकॉर्ड