Kedarnath Dham Pilgrims Created New Record on Doors Opening First Time More Than: जैसा की कल सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए थे। और लोग भी केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए बहुत उत्साहित थे। जो की हर साल देखने को मिलता है।
लेकिन इस बार कपाटोद्घाटन के साथ इतनी अधिक संख्या में भक्तो ने दर्शन किये की पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। क्योकि इस बार एक दिन में 29030 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये जो की इतिहास में पहली बार देखा गया।
29000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन | Kedarnath Dham Pilgrims Created New Record on Doors Opening First Time More Than
चार धाम यात्रा के शुरू होते ही इतने भक्तो ने केदारनाथ के दर्शन किये की सभी लोग हैरान हो गए। और पूरा धाम भक्तो से भर गया। भक्तो की इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी गई। और इस बार इतने भक्तो ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये की पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए।
इस बार कपाटोद्घाटन के बाद पहले दिन ही 29030 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ में कदम रखा। और मंदिर में दर्शन किये। कल केदारनाथ के कपाटोद्घाटन में मुख्यमंत्री धामी जी ने भी पूजा अर्चना की। और इसी के साथ बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपने परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन करे।
इसे भी पढ़े:- केदारनाथ धाम की यात्रा हुई शुरू, पहले दिन केदारपुरी पहुंचे 16 हजार से अधिक भक्त
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या
इस रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ के बाद और पहली बार एक दिन में इतने लोगो के दर्शन करने के बाद. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने कहा की पहले दिन आए सभी श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह देखने को मिला है। और इस उपलब्धि के बाद से चारधाम यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ा है। और अब माना जा रहा है की आने वाले कुछ ही दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और भी अधिक वृद्धि देखने को मिल सकती है।
कल मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तो की लाइन रात एक बजे से लगनी शुरू हो गई थी। जिसके बाद सुबह 6.30 बजे रावल भीमा शंकर लिंग और नियुक्त मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग मंदिर पहुंचे। और रावल भीमाशंकर लिंग ने प्रदेश सहित पुरे भारत की सुख-समृद्धि की कामना की।
समाधि रूप से बाबा केदार को किया जागृत
सुबह होते ही 7 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। और इस अवसर पर पूरा मंदिर जयकारों से गूंज गया। जिसके बाद 10 बजते ही भक्तो से मंदिर का पूरा क्षेत्र भर गया। इसके बाद मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने समाधि रूप से बाबा केदार को जागृत किया और पूजा-अर्चना की। और फिर मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तो की भीड़ उमड़ गई।
इसे भी पढ़े:- चारधाम पर मौसम बिगड़ने की संभावना येलो अलर्ट जारी, यात्रा पर जरूर ले जाए ये चीजें