HomeऑटोमोबाइलHyundai Creta N Line Price: हुंडई की तरफ से आ रही है...

Hyundai Creta N Line Price: हुंडई की तरफ से आ रही है एक नई कार जो कर देगी Creta की छुट्टी, जाने क्या है फीचर कीमत और सब कुछ

Hyundai Creta N Line price: आज हम आपको भारत में लॉन्च होने वाली एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने जा रहे है। जिसे खरीदना भारत के हर व्यक्ति का सपना है। यह गाड़ी हुंडई कंपनी की तरफ से आने वाली है। हुंडई एक ऐसी कंपनी है। जिस पर हर कोई यकीन करता है। क्योकि यह कंपनी बेहतरीन कार बनाती है। जो अच्छी के साथ सस्ती भी होती है। और भारत में लॉन्च हुई यह नई कार Hyundai Creta N Line है।

काफी समय से भारत में Hyundai ने कार की दुनिया में अपना दबदबा बनाया हुआ है। और हुंडई की Creta ने तो सभी का दिल जीत लिया है। जिसके चलते हुंडई अपनी नई कार Hyundai Creta N Line लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है हुंडई की Hyundai Creta N Line भी Hyundai Creta की तरह भारत में तहलका मचाने वाली है। आइये जानते इस पर के फीचर और कीमत के बारे में।

कार का नामHyundai Creta N Line
फीचर्स 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
इंजन पावर160 BHP, 253 Nm
गेयर 7 ऑटोमेटिक गेयर सिस्टम, 6 मैनुअल गेयर सिस्टम
लॉन्च डेट11/03/2024
कीमत17,50000 से 22,00000

इसे भी पढ़े:- BYD Seal launched in India: 200 किमी चलाने के लिए सिर्फ 15 मिनट चार्ज करना होगा जाने क्या रहेगा प्राइस

Hyundai Creta N Line Design

Hyundai Creta N Line Price 2

अगर भारत में आने वाली Hyundai Creta N Line के डिजाइन की बात करे. तो यह एक स्पोर्टी लुक के साथ भारत में आने वाली है। जो की थोड़ा Hyundai की Creta से मैच करता है। इसके अगर फ्रंट की बात करे. तो इसमें हमें एक अलग तरह की ग्रिल देखने को मिलती है। जिस पर N line की ब्रैंडिग भी दी गई है। इसी के साथ इसमें हमें नए डिजाइन के बंपर भी दिए गए है। जो इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करते है।

अब अगर इसके साइड के डिजाइन की बात करे. तो इसमें हमें अलोए व्हील देखने को मिलते है। और इस कार को स्पोटी लुक देने के लिए इस कार के ब्रेक डिस्क को लाल कलर दिया गया है। और इस कार के रियर साइड के डिजाइन की बात करे. तो इसमें हमें Creta की तरह ही दिया गया है। लेकिन इसमें हमें ट्विन टिप एग्जॉस्ट दिए गए है। जो इसे एक जबरदस्त लुक देने में मदद करता है।

Hyundai Creta N Line Interior

Hyundai Creta N Line Price 3

इस कार को बहार के साथ साथ अंतर से भी काफी सुंदर बनाया गया है। इसके डैशबोर्ड की बात करे. तो इसमें हमें ब्लैक कलर का डैशबोर्ड दिया गया है। जिसमे हमें कहीं-कहीं लाल रंग की लाइन देखने को मिलती है। इसके गियर लीवर पर भी हमें एक लाइन देखने को मिलती है। इसमें लगा सनरूफ भी अंदर से इस कार को बेहतरीन बनाने ने मदद करता है। यह कार एक आराम दायक और स्पोटी सीट डिजाइन के साथ आती है. जिस वजह से यह कार बहार के साथ साथ अंदर से भी काफी स्पोटी लगती है।

इसे भी पढ़े:- Hyundai Alcazar Facelift Launch Date: 7 सीटर SUV कार की दुनिया में तहलका मचाने आ रही है Hyundai की ये नई कार, जाने कब और कितने में होगी लॉन्च

Hyundai Creta N Line Features

हुंडई कार अपने फीचर्स के लिए भी जानी जाती है। और Hyundai Creta N Line में भी हमें भर भर के फीचर देखने को मिलते है। इसमें हमें 10.25-इंच का एक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। और इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हमें 10.25-इंच का ही दिया गया है। इसी के साथ इसमें हमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, आठ-तरफा पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8 स्पीकर वाला बोस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम और ADS जैसे कई फीचर देखने को मिलते है।

Hyundai Creta N Line Price 1 1

Hyundai Creta N Line Engine

Hyundai Creta N Line में हमें एक बेहतरीन और पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इसमें हमें 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो एक टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 160 BHP की पावर और 253 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 7 ऑटोमेटिक गेयर सिस्टम और 6 मैनुअल गेयर सिस्टम के साथ आता है।

Hyundai Creta N Line Launch Date in India

Hyundai Creta N Line की लॉन्च डेट की बात करे. तो इसे आज यानी 11 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया है। और इसी के साथ इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। और उम्मीद है की आने वाले कुछ ही दिनों में यह कार सड़को पर दौड़ती नजर आएगी।

Hyundai Creta N Line Price

हुंडई की तरफ से आने वाली यह Creta N Line की प्री बुकिंग आज से शुरू हो गई है लेकिन अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई भी सूचना नहीं आई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की इसकी कीमत 17.5 लाख से 22 लाख रुपये के बीच हो सकती है। क्योकि आपको बता दे की हुंडई अपनी गाड़ियों के N Line वेरियंट को 40 हजार से 50 हजार रुपये अधिक ही रखता है। और Creta का टॉप वेरियंट का प्राइस लगभग 20 लाख है। जिसको देखते हुए इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़े:- 5 Upcoming Tata Electric cars in India 2024: टाटा 2024 में मचाने जा रहा है धमाल लॉन्च करेगा ऐसी गाड़िया जिनकी रेंज और लुक को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश


Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here