HomeUttarakhandसेना में भर्ती होना होगा अब और भी आसान, सैनिक कल्याण विभाग...

सेना में भर्ती होना होगा अब और भी आसान, सैनिक कल्याण विभाग खुद देगा फ्री में ट्रेनिंग

Free Training To Join Army Will Be Given in Dehradun: उत्तराखंड में भूतपूर्व सैनिकों और सैनिक विधवाओं के पुत्रों को जिला सैनिक कल्याण विभाग की तरफ से सेना में भर्ती होने के लिए 56 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। जो की मुफ्त में दी जाएगी। जिसमे वायु सेना, थल सेना, नौ सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमे चयन के लिए प्रक्रिया 10 जून से शुरू की जाएगी।

सैनिक कल्याण विभाग 56 दिन की देगा ट्रेनिंग | Free Training To Join Army Will Be Given in Dehradun

भारत देश के साथ उत्तराखंड के युवाओं में भी फौज में जाने का जुनून बहुत अधिक है। और वह फौज में जाने के लिए हमेशा तैयार रहते है। जिसके लिए वह दिन रात एक करके बहुत मेहनत करते है। ताकि वह फौज में जा सके और सेना में जाकर अपने देश और माँ बाप का नाम रोशन कर सके।

उत्तराखंड के युवाओं के दृढ़ निश्चय और जुनून को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के युवाओं के लिए 56 दिनों का निशुल्क प्रशिक्षण जिला सैनिक कल्याण विभाग देने वाला है। विरेंद्र प्रसाद भट्ट जो कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी है उन्होंने कहा की कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण 17 जून से शुरू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े:- पुलिस वाला बना राक्षस, महिला योगा ट्रेनर को धमकाकर कई बार किया शारीरिक शोषण

10 जून से शुरू होगी चयन प्रक्रिया

इस मुफ्त दिए जाने वाले प्रशिक्षण को राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून में कराया जायगा। और इस प्रशिक्षण में रूचि रखने वाले प्रशिक्षणार्थियों का चयन 10 जून से 15 जून के बीच में किया जाएगा। और यह चयन जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास कार्यालय, देहरादून में होगा।

साथ ही देहरादून के आलावा अन्य जिलों में चयन प्रक्रिया उस जिले के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करेंगे। और इस चयन प्रक्रिया को 16 जून तक पूरी करके चुने गए प्रशिक्षणार्थियों को राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून भेजेंगे। ताकि वह भी 56 दिनों की निशुल्क प्रशिक्षण ट्रेनिंग ले सके।

इसे भी पढ़े:- नौकरी करने थाईलैंड गया था युवक म्यांमार ने बनाया बंधक, और भी 50 भारतीय फंसे है म्यांमार में

इन शर्तों को पूरा करना होगा जरूरी

देहरादून में होने वाली निशुल्क ट्रेनिंग के लिए कुछ जरुरी शर्ते भी रखी गई है। जिसमे की अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए, अभ्यर्थी 10वीं में 45 प्रतिशत से अधिक अंक से पास होना चाहिए लेकिन इसमें भारतीय गोरखा के लिए सिर्फ 10वीं पास होना ही जरुरी है।

अभ्यर्थी का वजन कम से कम 46 किलो होना चाहिए। तथा सीना 77 से 82 सेमी के बीच होना जरुरी है। इस सब शर्तों के पूरे होने के बाद अभ्यर्थी को मेडिकल सर्टिफिकेट, रिकॉर्ड्स ऑफिस का पार्ट-2 ऑर्डर, पिता की डिस्चार्ज बुक और इंडेमिनिटी बॉन्ड को अपने साथ लेकर आना होगा।


इसे भी पढ़े:- नशे की लत में भाई बना राक्षस, नशे के लिए 5000 रुपये न मिलने पर भाई की दर्दनाक तरह से की हत्या

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here