HomeUttarakhandपिता ने जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग बेटी के साथ...

पिता ने जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग बेटी के साथ सालों तक किया दुष्कर्म, पत्नी ने पति के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज

Father Was Raping His Minor Daughter for Three years: खटीमा से एक खबर सामने आई है जहाँ पर एक महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई की उसका पति अपनी नाबालिग बेटी के साथ वर्षो से दुष्कर्म कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। और उसे 14 दिनो के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म | Father Was Raping His Minor Daughter for Three years

हमारे समाज में लड़की अगर किसी पुरुष पर भरोसा कर सकती है तो वह उसका पिता है। जिस पर हर बेटी आँखे बंद करके भरोसा कर सकती है। लेकिन खटीमा से आई एक खबर ने पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। बता दे सोमवार 28 मई को झनकईया थाने में एक औरत अपनी नाबालिग बेटी को लेकर पहुंची।

इसे भी पढ़े:- जैन मुनियों के साथ अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल, यूट्यूबर पर हुआ केस दर्ज, मुख्यमंत्री ने दिए जाँच के आदेश

जहां पर औरत ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया. की इस नाबालिग लड़की के पिता पिछले दो तीन सालों से इसका शारीरिक शोषण कर रहे है। जिसे सुनने के बाद सभी हैरान हो गए. इस मामले को सुनने के बाद पुलिस ने उस महिला से पूछताझ की. जिसके बाद उस नाबालिग बेटी के पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया। और उस पे धारा 376/506 आईपीसी और 5/6 पाक्सो एक्ट लगाया गया।

नाबालिग बेटी को पिता ने दी जान से मारने की धमकी

महिला ने पूछताझ के दौरान पुलिस को यह भी बताया की आरोपी पिता ने बेटी को यह भी कहा. की अगर तूने इस सब के बारे में किसी को कुछ बताया तो में तुझे जान से मार दूंगा। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी पिता को कोर्ट में पेश करने के बाद विभिन्न धाराओं के साथ 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया गया।

साथ ही पुलिस को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली. की नाबालिग लड़की की माँ और उसके आरोपी पिता के बीच विवादों के चलते उसकी माँ कई सालो से दिल्ली में रहकर वहीं नौकरी कर रही थी। और वह 2 बहने है। जिनमे से एक छोटी वाली नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म किया है। इस केस की जाँच करने की जिम्मेदारी सब इन्स्पेक्टर रूबी मौर्य को सौंपी गई है।


इसे भी पढ़े:- गुजरात में 8 साल की बेटी ने मंदिरों में जाने की जताई इच्छा, साइकिल पर ही केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए ले आए पिता

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here