Emergency Landing of Helicopter in Kedarnath Pilgrims Narrowly Escaped: केदारनाथ पर हेलीकॉप्टर से भी धाम की चढ़ाई करवाई जाती है। और श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम तक हेलीकॉप्टर की सहायता से ले जाया जाता है। लेकिन हाल ही में केदार घाटी में एक हादसा होते होते बच गया। जिसमे यात्रियों को ले जा रहे क्रिस्टल कंपनी के एक हेलीकॉप्टर का रूडर खराब हो गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के पायलेट ने बड़ी मुश्किल से हेलीकॉप्टर को संभाला और इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
केदारनाथ पर हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग | Emergency Landing of Helicopter in Kedarnath Pilgrims Narrowly Escaped
केदारनाथ यात्रा को शुरू हुए आज 15वां दिन है। और केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई से खोले गए थे। जिसके बाद से धाम पर भक्तो की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। और रोजाना 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पर जा रहे है। साथ ही यहाँ पर हेलिकॉप्टर की सहायता से भी कई श्रद्धालु मंदिर पर जा रहे है। और केदारनाथ में 9 ऐसी कंपनियां है जो हेलीकॉप्टर से तीर्थयात्रियों को मंदिर तक पहुंचाती है।
इसे भी पढ़े:- ऑपरेशन थिएटर में महिला चिकित्सक के साथ हुई छेड़खानी, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए चौथी मंजिल पर ले गई गाड़ी
लेकिन हाल ही में एक क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर में खराबी होने से बड़ा हादसा होने से बचा है। यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले कर जा रहा था की तभी हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। जिसे देखकर अंदर बैठे सभी यात्री घबरा गए और हेलीकॉप्टर सही सलामत उतरने के बाद सभी ने चैन की साँस ली।
हेलीकॉप्टर में तमिलनाडु के 6 तीर्थयात्री थे सवार
केदारनाथ पर हेलीकॉप्टर में खराबी आने से घटी यह घटना आज सुबह 7 बजे की है। जब क्रिस्टल एविएशन हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग केदारनाथ धाम हेलीपैड से 100 मीटर पहले ही करनी पड़ी। जिस समय इस हेलीकॉप्टर के साथ यह हादसा हुआ उस समय हेलीकॉप्टर में तमिलनाडु के छह तीर्थयात्री मौजूद थे। बताया जा रहा है की हेलीकॉप्टर के नियंत्रण से बहार जाने का कारण हेलीकॉप्टर के रूडल का खराब होना है।
इसे भी पढ़े:- 20 मई को 37 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये केदारनाथ में दर्शन, अब रोज 20 घंटे खुलेंगे मंदिर के द्वार
11 साल में हो चुके है 10 हादसे
हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा करना शुरू से ही खतरों से भरा रहा है। और यहाँ पर हादसे भी होते रहते है। साथ ही पिछले 11 सालो में 10 हादसे हो चुके है। नंदन सिंह रजवार जो की रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी है उन्होंने बताया की शुक्रवार यानी की आज सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर ने 6 श्रद्धालुओं के साथ केदारनाथ जाने के लिए उड़ान भरी।
लेकिन केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लेकिन सभी श्रद्धालु और पायलट सुरक्षित हैं। और ऐसा पायलट कल्पेश के द्वारा सूझबूझ दिखाने की वजह से हो पाया। और बड़ा हादसा होने से टल गया।
इसे भी पढ़े:- यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर लगी धारा 144, 60 मिनट में दर्शन न करने पर वापस लौट आएंगे घोड़े खच्चर