HomeUttarakhandDream 11 Uttarakhand Winner: अल्मोड़ा के प्रशांत बोरा ने जीते 1 करोड़...

Dream 11 Uttarakhand Winner: अल्मोड़ा के प्रशांत बोरा ने जीते 1 करोड़ रूपए कई साल बाद जागी किस्मत

Dream 11 Uttarakhand Winner: अब तक कई लोग Fantasy League Dream 11 पर करोड़ पति बन चुके है और यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है Dream 11 पर आप भी जीत सकते है जैसे की अल्मोड़ा के रहने वाले प्रशांत बोरा ने 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि Dream 11 के माध्यम से जीती है आईये जानते है इनका अनुभव और तकनीक।

Prashant Bora Won 1.5 Crore

क्रिकेट आईपीएल लीग शुरू हो चुकी है जिसमे कई लोग करोड़ पति बनने का अपना लक आजमाते है ऐसे ही उत्तराखंड में से वैसे कई सारे लोगो की किस्मत खुली है और बहुत से लखपति और करोड़ पति बन चुके है और आगे भी बन रहे है हाल ही में कुछ दिन पहले रुद्रप्रयाग के सूरज ने 1 करोड रूपए जीते थे जिससे उत्तराखंड के लोगो में उत्साह जाग गया था और लोग ज्यादा संख्या में Dream 11 पर खेलने लगे थे।

Prashant Bora

अल्मोड़ा के रहने वाले प्रशांत बोरा ने भी Dream 11 से 1 करोड़ की धन राशि जीत ली है और एक और नए उत्तराखंड के करोड़ पति बन चुके है प्रशांत बोरा अल्मोड़ा के धारानौला में रहते है अभी रविवार के दिन प्रशांत ने मुंबई और गुजरात के मैच में अपनी Dream 11 की टीम बनायीं थी और किस्मत से इनकी टीम 8 वी रैंक पर आयी और 776 प्वाइंट कमाए। और प्रशांत बोरा भी Dream 11 के करोड़पतियों में शामिल हो गये।

Prashant Bora shared his experiences

प्रशांत ने बताया – की मैं 2017 से Fantasy League Dream 11 पर टीम बना रहा था लेकिन हर बार मैं कुछ पॉइंट्स से रह जाता था लेकिन मैं लगातार खेलता रहा और मुझे खेलते खेलते कई चीज़ें समझ आयी और फिर मेरी 7 साल की मेहनत रंग लायी जब मेरी टीम 8वी रैंक पर आयी और मैं जीत गया आज मेरी जीत से मेरे दोस्त मेरा परिवार और मैं बहुत खुश हूँ और मैं आगे भी Dream 11 खेलता रहूँगा।

इसे भी पढ़े:- Dehradun Doiwala Accident: 3 कारों की टक्कर एक बच्चे समेत 3 की दर्दनाक मौत 6 घायल

Important Note :-

Dream 11 खेलने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसमें कई लोग अपनी किस्मत आजमाने जितने के लिए ज्यादा निवेश भी कर डालते है जिससे पता चलता है की इस गेम में जोखिम भी है इस गेम को आप एक लोटरी की तरह भी समझ सकते है क्योंकि इसमें क्रिकेट की अच्छी समझ और स्किल के बावजूद किस्मत का भी रोल होता है तथा Dream 11 को 18 वर्ष के निचे वाले बच्चो को नहीं खेलना चाहिए इस गेम में जितने लोग जीते है उतने ही डिप्प्रेशन का शिकार भी हुए है इस लिए यह गेम ज़िम्मेदारी से और अपने जोखिम पर ही खेलना चाहिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here