Dehradun Doiwala Accident: कुआंवाला दादेश्वर मंदिर के निकट आज सुबह तीन कारो में खतरनाक टक्कर लगने के कारण एक बच्चे महिला समेत 3 लोगो की दर्दनाक मृत्यु हो गयी और 6 लोग घायल हो गए जिनको समय पर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया आस पास के लोगो ने 108 एम्बुलेंस को कॉल करके घायलों को अस्पताल में भेजा।
घायलों के नाम व गाडी नंबर
डोईवाला पुलिस कोतवाली द्वारा मामले की जांच की जा रही है जिसमे 2 घायलों का पता चला है जिसमे एक रुद्रप्रयाग के 72 साल के बुधिराम और उनकी 70 साल की पत्नी जसवंती देवी है। कोतवाली इंचार्ज ने बताया की तीन गाड़ियों में टक्कर लगी है जिसमे एक आल्टो 800 “UK07BQ 7778” व दूसरी कार EECO “UK13TA 1565” और तीसरी EECO Sports “UK06AC 6499” है।
हादसे का कारण
यह घटना सुबह लगभग 6 बजे की बतायी जा रही है सूत्रों से पता चला है की इनमे से एक वाहन अपनी लाइन से हटकर दूसरी लाइन में गलती से आ गया और यह दर्दनाक हादसे का कारण बना।
इसे भी पढ़े:- Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Date: निर्वाचन आयोग ने बताई उत्तराखंड चुनाव की तारीख और क्या कहा –
https://www.jagran.com/