HomeUttarakhandDefense Minister Rajnath Singh laid the foundation stone of Gurukulam: हरिद्वार में...

Defense Minister Rajnath Singh laid the foundation stone of Gurukulam: हरिद्वार में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा गुरुकुलम, लगेंगे इतने करोड़ रुपए

Defense Minister Rajnath Singh laid the foundation stone of Gurukulam: 6 जनवरी को हरिद्वार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे कई सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम किये गए। जहाँ पर हमारे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी जैसे कई बड़े लोग आए थे। इस आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी ने पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम की आधारशिला भी रखी। यह आयोजित कार्यक्रम स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती, पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस और गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती के अवसर पर किया गया था।

रक्षामंत्री ने कही ये बाते

इस आयोजित कार्यक्रम में आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की गुरुकुल परंपरा का जब भी जिक्र आता है। तो हमारा ध्यान शिक्षा की इतिहासिक पद्दति पर चला जाता है। जहां पर पहले गुरु शिष्य परंपरा थी। जिसमे शिष्य निश्चित आयु में गुरु के आश्रम में जा कर सेवा करते हुए शिक्षा लेते थे। साथ ही राजनाथ सिंह ने मजाकिया अंदाज में बाबा रामदेव जी से कहा की नाखूनों को आपस में रगड़कर बाल काले करे जा सकते है। तो क्या नाखूनों को आपस में रगड़कर बाल उगाए भी जा सकते है। और उन्होंने इस गुरुकुल के कामियाब होने की बात भी कही।

बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा गुरुकुलम

Defense Minister Rajnath Singh laid the foundation stone of Gurukulam 1 1

बताया जा रहा है। की हरिद्वार में बन रहा यह पतंजलि गुरुकुलम दुनिया का सबसे बड़ा गुरुकुलम होने वाला है। जिसकी स्थापना पारम्परिक और विधिविधान से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा की गई है। हरिद्वार में बनने वाला यह गुरुकुलम 250 करोड रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। यह गुरुकुलम 7 मंजिला ईमारत में होगा जहा पर 1500 विद्यार्थियों की रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी। जिसे 10 करोड़ रुपए की लागत में बनाया जाएगा। इस करोडो रुपए की लागत में बनने वाले इस गुरुकुल का नाम स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी

हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कहा। की जिस प्रकार दधीचि जी के तप से वज्र का निर्माण हुआ था। उसी प्रकार बाबा रामदेव जी अपने तप और संघर्ष से भारत की इतिहासिक शिक्षा पद्धति को पुरे विश्व में फैला रहे है। और उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है की रामदेव जी के मार्गदर्शन में गुरुकुलम बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का भी काम करेगा। जिससे बच्चे आगे चलकर एक आदर्श नागरिक के रूप में देश में अपना योगदान दे सकेंगे।

सुधांशु त्रिवेदी

आयोजित कार्यक्रम में भारत के जाने माने प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी जी भी आए थे। जिन्होंने भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए बाबा रामदेव जी के कार्यों की प्रशंसा की। और उन्होंने कहा की भारत एक नए रूप में उभर कर आ रहा है और आगे बढ़ रहा है। और भारत के आने वाले अच्छे समय को कोई नहीं रोक सकता।


इसे भी बढ़े:- उत्तराखंड से अयोध्या जाने वाले लोगो को मिला तोहफा इन चार शहरों से चलेगी अयोध्या के लिए सीधी बस

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here