HomeUttarakhandचारधाम पर 15 दिन में व्यापार 200 करोड़ के पार, 2 से...

चारधाम पर 15 दिन में व्यापार 200 करोड़ के पार, 2 से 3 गुना अधिक हुई भीड़

Business of More Than Rs 200 Crore in Just 15 Days of Chardham Yatra: चारधाम यात्रा की शुरुआत से ही काफी लोग धामों पर आ रहे है। और इससे उत्तराखंड में कारोबार भी बढ़ रहा है। और स्थानीय लोगो को भी इसका बहुत फायदा हुआ है। और इस चारधाम की यात्रा से अनुमान लगाया जा रहा है की यात्रा के इन 15 दिनों में ढाबे, होटल और ट्रैवल से सम्बंधित व्यापारियों का व्यापार लगभग 200 करोड़ या उससे अधिक पहुँच गया है।

चारधाम पर 15 दिनों में हुआ 200 करोड़ का व्यापार | Business of More Than Rs 200 Crore in Just 15 Days of Chardham Yatra

इस साल धामों पर आने वाले श्रद्धालुओं की अधिक संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जिससे उत्तराखंड में सरकार के द्वारा चारधाम पर की गई व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ गई है। लेकिन सरकार अब सख्ती से धाम की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कार्य कर रही है। बताया जा रहा है की इस साल 15 दिनों की चारधाम यात्रा पर अब तक 10 लाख लोग दर्शन कर चुके है।

धामों पर बढ़ती इस भीड़ का सबसे ज्यादा फायदा प्रदेश की अर्थव्यवस्था और स्थानीय कारोबारियों को हो रहा है। और मात्र पिछले 15 दिनों में ही चारोंधामों पर उपस्थित होटल, ट्रैवल और ढाबे के कारोबार से जुड़े सभी व्यावसायियों ने मिलकर लगभग 200 करोड़ का व्यापार किया है। जिसमे की 15 दिनों में सिर्फ गढ़वाल मंडल विकास निगम ने ही 22 करोड़ रुपये कमा लिए है। जिसमे की टैक्स जैसे माध्यमों से होने वाली कमाई और भी अधिक है।

इसे भी पढ़े:- बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने शुरू की 60 किलोमीटर की पैदल यात्रा, सिमोग मंदिर से क्यारी गांव तक जाएंगे पैदल

इस बार हुई 3 गुना अधिक भीड़

अजय पूरी जो की चारधाम होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष है उन्होंने बताया की गंगोत्री घाटी में लगभग 400 होटल हैं वहीं यमुनोत्री में लगभग 300 होटल और होम स्टे व धर्मशाला है। इसी के साथ राजेश मेहता बद्रीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बताते है की श्रीनगर से बद्रीनाथ और रुद्रप्रयाग से केदारनाथ के बीच लगभग 850 होटल व होमस्टे हैं। इस वर्ष चारधाम की यात्रा को देरी से शुरू किया गया। जिससे पीक सीजन के दौरान चारधाम पर 2 से 3 गुना अधिक भीड़ देखने को मिली है।

इन कारोबार से हुई इतने करोड़ की कमाई

चारधाम पर 2 से 3 गुना अधिक भीड़ होने से अनुमान लगाया जा रहा है की इन दिनों कारोबारियों का कारोबार काफी अच्छा हुआ होगा। और इसी चीज को देखते हुए कहा जा रहा है की ट्रेवल ने 40 करोड़ रुपये, दुकानदारों ने 20 करोड़, होटल ढाबों होम स्टे ने अंदाजन 80 करोड़ रुपए और घोड़ा खच्चर डंडी कंडी व गाइड आदि ने 30 करोड़ रुपये और अन्य चीजों ने 30 करोड़ की कमाई करी है। इसी के साथ मंदिर समिति से लेकर तीर्थ पुरोहितों ने भी काफी अच्छी कमाई की है।


इसे भी पढ़े:- चारधाम यात्रा के दौरान 56 श्रद्धालुओं की गई जान, सर्वाधिक 27 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ पर तोड़े दम

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here