Bulldozers Will Run on 129 Illegal Settlements in Dehradun: हेलो दोस्तों भारत में अवैध निर्माण आम हो गया है। और ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के देहरादून में देखने को मिला है। जहां पर अवैध निर्माण हुए है जिन्हे तोड़ने के लिए देहरादून में कई कड़े कदम उठाए जाने वाले है। देहरादून में काफी समय से नदियों और नालो के किनारे पड़ी खाली जमीनों पर कब्ज़ा किया जा रहा है और वहां पर अवैध निर्माण भी किये जा रहे है। साथ ही उन सरकारी जमीनों पर बने मकानों को बेचा भी जा रहा है।
पहले चरण में हुआ 27 बस्तियों का चयन
उत्तराखंड के देहरादून में लगातार हो रहे अवैध निर्माण काफी समय से चल रहे है। और लोग नदियों और नालो के किनारे काफी समय से कब्ज़ा कर गलत तरीके से मकान बनाकर उन्हें बेच भी रहे है। लेकिन अब देहरादून की सरकार ने इन अवैध निर्माण को हटाने के लिए अतिक्रमण करने की सोच ली है. और साथ ही 2016 से पहले की अवैध बस्तियों को भी हटाने का फैसला कर लिया है।
इन अवैध निर्माण को हटाने के लिए सबसे पहले नगर निगम ने रिस्पना नदी के किनारे काठ बंगला से मोथरोवाला के बीच 27 ऐसी बस्ती चिन्हित करी है। जो की अवैध रूप से बनाई गई है। और अब उन सभी बस्तियों को कमेटी की जाँच के बाद नोटिस भेजने का काम किया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- हल्द्वानी से पदमपुरी जा रहे पिकअप पर गिरा जलता हुआ पेड़, 50 से अधिक घर भी आए आग की चपेट में
पहले चरण की चिन्हित 27 बस्तियों के नाम
- वीर गब्बर सिंह कॉलोनी किशनगर
- बार्डी गार्ड जाखन
- काठ बंगला ढाक पट्टी
- भगत सिंह कॉलोनी अघोइवाला
- विजय नगर अघोईवाला
- रिस्पना खटीक कॉलोनी
- चंदर रोड डालनवाला
- इंद्रा पुरम कॉलोनी
- पंचपुरी चंद्र नगर डालनवाला
- गांधी बस्ती डालनवाला
- अपर राजीव नगर धर्मपुर
- राजीव नगर भाग-1
- अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड अधोईवाला
- बलबीर रोड डालनवाला
- दीप नगर अजबपुर कला
- संजय कॉलोनी मोहिनी रोड धर्मपुर
- शिव नगर अजबपुर
- ऋषि नगर अघोईवाला
- राजीव नगर भाग-2 रिस्पना
- काठ बंगला-2
- रिस्पना नगर अजबपुर कला
- नेमी रोड मलिन डालनवाला
- केदारपुर मलिन बस्ती केदारपुर
- आर्य नगर बस्ती करनपुर
- राजीव नगर कंडोली
- गैस गोदाम किशन नगर राजपुर रोड
- शास्त्री नगर चूना भट्टा
- आनंद ग्राम अघोईवाला
इसे भी पढ़े:- वनाग्नि को बढ़ावा देने पर पुलिस ने 3 लोगो को किया गिरफ्तार, वजह जानके हो गए सब हैरान
129 बस्तियों पर होगा अतिक्रमण | Bulldozers Will Run on 129 Illegal Settlements in Dehradun
देहरादून में हुए इन अवैध निर्माण में सबसे पहले चरण में 27 बस्तिया चिन्हित हुई है। लेकिन पुरे देहरादून ने टोटल 129 बस्तियों का चयन किया गया है जिनमे कुल 40 हजार घर होने की सम्भावना है। साल 2016 के बाद से भी बिना किसी डर के देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से बस्तिया बनाई गई है साथ ही उनको और अधिक फैलाया गया है। और इनमे सैकड़ों नए घर तैयार किये गए है।
नगर निगम पर पिछले 8 सालो से देहरादून में अवैध निर्माण पर ध्यान न देने के इल्जाम लगते रहे है। कहा जाता है की सरकारी नियमो को देखते हुए किसी को मलिन बस्तियों में घर व जमीन खरीदने बेचने की अनुमति नहीं है। लेकिन शहर के कई हिस्सों में अभी भी बिना किसी डर के खरीदने बेचने का काम चल रहा है। और बस्ती में नए मकान बनाकर 100-100 रुपये के स्टांप पेपर पर बेच भी दिये जा रहे है।
इसे भी पढ़े:- देहरादून में रक्षक बना भक्षक सिपाही ने दुकानदार से ठगे हजारो रुपये