HomeUttarakhandउत्तराखंड के पीसीएस अफसर के खाने में निकली हड्डी, शाकाहारी होटल में...

उत्तराखंड के पीसीएस अफसर के खाने में निकली हड्डी, शाकाहारी होटल में खा रहे थे कढ़ाई पनीर, होटल हुआ सील

Bone Found Uttarakhand PCS Officer Kadai Paneer, Restaurant Sealed After Uproar: उत्तराखंड के पीसीएस अफसर के साथ कुछ ऐसा हुआ. की जिसे सुनने के बाद लोगों का होटल के खाने से विश्वास ही उठ जाएगा। बता दे उत्तराखंड के एक पीसीएस अफसर दिल्लीलखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे बने एक हवेली रेस्टोरेंट में गए। जहां उन्हें दी गई कढ़ाई पनीर में हड्डी निकल गई जिस पर हंगामा हो गया। जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया।

कढ़ाई पनीर में निकली हड्डी | Bone Found Uttarakhand PCS Officer Kadai Paneer Restaurant Sealed After Uproar 

हमारे देश में कई लोग शाकाहारी है और वह किसी भी हालत में मांस खाना पसंद नहीं करते। लेकिन होटलो में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना बनता है। और होटल वालों की लापरवाही के चलते कई शाकाहारी लोगो के खाने में मांस या हड्डी जैसी चीजे आ जाती है। और ऐसा बहुत से लोगो के साथ आए दिन होता रहता है।

इसे भी पढ़े:- 65 फर्जी शिक्षकों की सेवाएं करी गई समाप्त, फर्जी शिक्षकों को रखने वाले अधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई

जिससे उनकी भावनाओं को बहुत ठेस पहुँचती है। और ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के पीसीएस अफसर के साथ हुआ है। जो की खाना खाने नेशनल हाईवे किनारे एक शाकाहारी होटल में गए थे। और उन्होंने कढ़ाई पनीर मंगाई जिसमे उन्हें हड्डी मिली। जिससे वह काफी नाराज हुए।

इसकी खबर मिलते ही मंडी धनौरा के एसडीएम व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जल्दबाजी में वहां पहुंची और खाने का सैंपल लिया। जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया। जिसके बाद होटल के मैनेजमेंट ने माना की स्टाफ की गलती से ऐसा हुआ है। और इसकी जाँच की जाएगी।

उड़ीसा जाने के लिए जा रहे थे दिल्ली रास्ते में घटी यह घटना

यह घटना जानकरी अनुसार शनिवार दोपहर 1 जून की है। जब उत्तराखंड के भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार उड़ीसा जा रहे थे। उन्हें वहां पर मतगणना आब्जर्वर बनाया गया था। और उड़ीसा के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी थी।

इसे भी पढ़े:- उत्तराखंड के इन शहरों में शुरू हुआ फाइबर सिलेंडरों का ट्रायल, आग लगने पर नहीं फटेंगे यह सिलेंडर, जाने कीमत और फायदे

जिसके लिए वह अपने पुत्र के साथ दिल्ली जाते समय हवेली रेस्टोरेंट पर गए और कढ़ाई पनीर व अन्य खाने की सामग्री मंगाई। उन्होंने जैसे ही खाना खाना शुरू किया तो खाते समय एक निवाले में हड्डी निकल गई। यह देखकर वह बहुत नाराज हुए और उन्होंने स्टाफ को बुलाकर नाराजगी जाहिर की।

श्रीश कुमार के द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अफसरों को फोन पर इसकी जानकारी दी गई। जिसके थोड़ी देर बाद ही प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन, एसडीएम चंद्रकांता और खाद्य विभाग की टीम वहां आ गई। सैंपल लेने के बाद होटल को एसडीएम के द्वारा सील कर दिया गया। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

शाकाहारी होटल तक कैसे पहुंची हड्डी

एसडीएम चंद्रकांता ने बताया की अफसरों के कहने पर हवेली रेस्टोरेंट की जांच की गई। की शाकाहारी रेस्टोरेंट के खाने में हड्डी कैसे आई। फ़िलहाल नमूना लेकर होटल को बंद कर दिया गया है। होटल के संचालक पंकज भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा की शुक्रवार को स्टाफ ने पार्टी की थी। और उन्ही में से किसी एक की गलती से यह हड्डी खाने में पहुंची है। लेकिन यह कैसे हुआ इसका उन्हें नहीं पता। और वह अपने स्तर पर इस घटना की जाँच करेंगे।


इसे भी पढ़े:- पुलिस वाला बना राक्षस, महिला योगा ट्रेनर को धमकाकर कई बार किया शारीरिक शोषण

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here