Homeटॉप स्टोरीज़Bill Gates Viral Video: डॉली चाय वाले ने पिलाई बिल गेट्स को...

Bill Gates Viral Video: डॉली चाय वाले ने पिलाई बिल गेट्स को चाय क्या कहा बिल गेट्स ने –

Bill Gates Viral Video: डॉली चाय वाला के नाम से मशहूर सोशल मीडिया पर जोर शोर से वायरल होने वाले डॉली भाई ने सोशल मीडिया Infleuncer होने के नाते एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है दरअसल उनकी फेमस चाय की टपरी पर दुनिया के टॉप 10 बिजनेस मैनो में से एक माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स चाय पिने आये थे। बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझी है जिसमे वो चाय पिटे नजर आये यह वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रही है।

इसे भी पढ़े:- Keiani Viral Video: अमेरिकन लड़की बनी नेशनल क्रश, वीडियो तेजी से हो रही है वायरल, जाने कौन है कीयानी माबे

वीडियो पोस्ट करते हुए बिल गेट्स क्या बोले ?

वीडियो में बिल गेट्स ने लिखा – “I am Exited To be Back in India, Home To Incredible Innovators Working on New Ways, To Save and Improve lives, And Even Make a Cup of Tea, Looking Forward Too Many Chai Pe Charcha“!

बिल गेट्स कहना चाह रहे है की मैं भारत में वापस आने के लिए निकला हूं, जहां आश्चर्यचकित करने वाले ये नवपरिवर्तन लाने वाले कलाकार जीवन को बचाने और बेहतर बनाने के नए तरीकों पर काम कर रहे हैं और यहां तक कि एक कप चाय भी बना सकते हैं, बहुत सारी चाय पर चर्चा की उम्मीद में!

Dolly Chaiwala Introduction | Dolly Chaiwala Viral Video

Dolly Chaiwala viral video: नागपुर में एक चाय की टपरी लगाने वाले, डॉली चायवाला, चाय बनाने के अपने अनोखे अंदाज़ के कारण सोशल मीडिया सनसनी बन चुके है। सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी में उनके लुक का भी बहुत योगदान है। डॉली भाई एक हाफ कट वास्कट, बड़ा सा धूप का चश्मा, गले में मोटी सोने की चेन और अनोखे लाल व काले हेयरस्टाइल में डॉली चायवाला बड़े ही जोरदार तरीके के साथ चाय तैयार करते हैं। अपनी वायरल वीडियोज में डॉली चाय वाला दूर से चाय में दूध डालकर कस्टमर्स का ध्यान आकर्षित करते है वह तेजी से हाथ हिलाकर ग्राहकों को चाय परोसते हुए भी दीखते है, जिससे कस्टमर्स अचंभित हो जाते है।

dolly chai wala

बहुत से इन्फ्लुएंसर डॉली चाय वाला के पास चाय पिने आये है डॉली चाय वाले ने अपनी स्टाइल से सबका दिल जीता है डॉली भाई को छोटे बड़े बिजनेसमैन उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से अपनी शॉप का प्रचार भी कराते है।

इसे भी पढ़े:- Rashmika Mandanna Deepfake Viral Video: जाने क्या कहा अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना की वीडियो देखकर

Why Bill Gates Visit India | Dolly Chaiwala viral video

(MIDC) Microsoft India Development Center अपनी रिसर्च, इंजीनियरिंग और विकास के 25 वर्षों का जश्न मना रहा है इसीलिए बुधवार को बिल गेट्स ने हैदराबाद में स्थित माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर (MIDC) का दौरा किया।, जो Azure, Windows, Office, Bing, Copilot, और विभिन्न अन्य AI applications जैसे महत्वपूर्ण उत्पादों के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण योग्यता को बढ़ाता है।

माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और अनुभवी जडिवाइसे इंडिया के सीवीपी राजीव कुमार ने बिल गेट्स को आईडीसी में भारत के कुछ सबसे प्रतिभा वाले इंजीनियरिंग दिमागों के साथ जुड़ने पर संतुष्टि व्यक्त कि, जिसे उन्होंने उनकी सबसे मूल्यवान संपत्ति भी बताया।


इसे भी पढ़े:- Trisha Kar Madhu Viral Video: त्रिशा कर मधु ने किया अपना प्राइवेट वीडियो वायरल , जाने किसने कही ये बड़ी बात और क्या है असली सच

image source- social media
हमारा लेख पसंद आये तो दोस्तों के साथ शेयर करें अगर हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट में बताये हम आपको सही जानकारी देने को प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here