Badrinath Highway Three Sikh Youth Arrested For Attack On Bus Driver With Sword For Not Giving Way To Car: बद्रीनाथ हाईवे से एक खबर सामने आई है जहां पर बस चालक के द्वारा साइड ना देने पर कार में सवार 3 युवको ने तलवार से बस चालक पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी तलाश करके तीनो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
कार सवार 3 युवकों ने बस चालक पर किया हमला | Badrinath Highway Three Sikh Youth Arrested For Attack On Bus Driver With Sword For Not Giving Way To Car
खबर अनुसार बताया जा रहा है। की एक बस झारखंड के कुछ श्रद्धालुओं को लेकर बद्रीनाथ से लौट रही थी। तब यह घटना घटी। साहिल शर्मा जो की बस चालक है उन्होंने बताया हेलंग के समीप रात करीब आठ बजे पैनी क्षेत्र में बस के पीछे एक कार आ रही थी। और वह बस से आगे बढ़ने के लिए बार बार हार्न मार रही थी। परन्तु जगह कम होने के कारण बस वाले ने कार को साइड नहीं दी। लेकिन जब उन्हें चौड़ी सड़क मिली तो बस वाले ने कार वाले को रास्ता दे दिया।
इसे भी पढ़े:- दो नाबालिग लड़कियों को हुआ आपस में प्यार, शादी की इजाजत मांगने दोनों पहुंची ज्वालापुर कोतवाली
जैसे ही कार बस से आगे आई तो उसने आगे आकर बस के सामने कार रोक दी। बस ने सामने आते ही बस चालक ने बस रोक ली। लेकिन इस बीच बस कार से टकरा गई। जिसके बाद कार से तीन युवक उतरे और सतीश राठौर जो बस चालक था। उसे बाहर खींचकर निकाला और उस पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में चालक के माथे पर और चेहरे पर गंभीर चोटें लग गई।
बस चालक को बचाने बस का परिचालक भी आया। लेकिन युवकों ने उसे भी मारा पीटा जिसके बाद तीनों हमला करने वाले युवक कार लेकर पीलपकोटी की तरफ चले गए। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल सतीश राठौर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया। साथ ही उन हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
हत्या का प्रयास और मारपीट की धाराओं के साथ केस हुआ दर्ज
पुलिस बस चालक के साथ मारपीट करने वाले उन तीनो आरोपियों को पकड़ लिया है। जिनका नाम परमजीत (36), मस्ताना सिंह (27) व फते सिंह (26) है और यह तीनों निवासी 26, 27 एसके सिटी नियर भागू माजरा टोल, खानपुर सास नगर मोहाली पंजाब के रहने वाले है। इन तीनो को गिरफ्तार करके उन पर हत्या का प्रयास, मारपीट आदि की धाराओं के साथ केस दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़े:- उत्तराखंड बसों की दिल्ली में होगी एंट्री बंद, ऑक्टूबर से दिल्ली में हो जाएगा ये नियम लागु, जाने क्या है नए नियम