Homeटेक्निकलक्या कुछ है खास ? Apple iPhone 15 aur iPhone 15 Plus,...

क्या कुछ है खास ? Apple iPhone 15 aur iPhone 15 Plus, भारत में क्या रहेगी कीमत

iPhone 15 सीरीज फ़ोन भारत में लांच हो गयी है। आईफ़ोन फंस का इंतजार हुआ ख़त्म एप्पल कंपनी ने आईफ़ोन-15 सीरीज 12 सितम्बर को लांच कर दिया है। Apple iPhone 15 सीरीज में आपको iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max देखने को मिलेंगे और साथ ही वैरिएंट में आपको 128GB, 256GB, 512GB, 1TB स्टोरेज मिलेगा जिनके प्राइज अलग-अलग है। iPhone 15 Pro Max एप्पल कंपनी का सबसे पावर फुल स्मार्ट फ़ोन बन गया है। इस बार चार्जिंग पोर्ट में बदलाव किया गया है लाइटनिंग पोर्ट को हटा कर सभी नए iPhone में टाइप-C पोर्ट और A16 बायोनिक 3nm के साथ लांच किया गया है।

  • iPhone 15 सीरीज फ़ोन शुरुआती प्राइस 79,900 रूपये है।
  • iPhone 15 सीरीज फ़ोन प्री-बुकिंग 15 सितम्बर 5:30 PM से स्टार्ट हो गयी है। जो की एप्पल की ओफिसिअल साइट से होगा।
  • भारत में iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन की सेल 22 सितंबर स्टार्ट हो जाएगी

iPhone 15 और iPhone 15 Plus Price in India

Apple iPhone 15 15-सीरीज का सबसे पहला मॉडल है। एप्पल कंपनी ने सभी iPhone 15 सीरीज के कीमत उसकी स्टोरेज(GB) के हिसाब से इसकी कीमत अलग -अलग तय की गयी है। iPhone 15 मोबाइल 128GB स्टोरेज में इस सीरीज का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन जिसकी कीमत 79,900 रुपये तय की गयी है। ये दोनों मॉडल 1TB स्टोरेज के साथ लांच नहीं हुए है।

iPhone 15 कीमत iPhone 15 Plus कीमत स्टोरेज (GB)
79,900 रुपये89,900 रुपये128GB
89,900 रुपये99,900 रुपये256GB
1,09,900 रुपये1,19,900 रुपये512GB

इन दोनों मॉडल के कलर ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो देखे जायेंगे।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus Specification

Apple iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्पेसिफिकेशन में दोनों ही मॉडल्स में कुछ अंतर के साथ-साथ समान भी देखने को मिली है। जैसे की इनके कलर ऑप्शन (कलर ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो ), OLED डिस्प्ले और स्टोरेज ऑप्शन (128GB, 256GB, 512GB) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते दोनों मॉडल की स्पेसिफिकेशन में पाये जाने वाले अंतर लिस्ट और इमेज में दर्शाये गए हैं।

  • कैपेसिटी : दोनों ही मॉडल में स्टोरेज समान है 128GB, 256GB, 512GB.
  • वेट : iPhone 15 का Weight 171 g और जबकि iPhone 15 Plus का 201 g है।
  • डिस्प्ले : iPhone 15 दोनों मॉडल में आपको सुपर रेटिना अक्सडीआर डिस्प्ले और OLED स्क्रीन मिलती है। जबकि iPhone 15 में डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और iPhone 15 Plus में डिस्प्ले साइज 6.7 इंच दोनों की डिस्प्ले में आपको 0.6 इंच का अन्तर देखने को मिलेगा।
  • स्क्रीन : दोनों ही मॉडल में अच्छे गुणवत्ता वाली OLED स्क्रीन को लगाया गया है।
  • प्रोसेसर : दोनों ही मॉडल A16 बायोनिक 3nm चिपसेट समान रहेगी। जो की पिछले वर्ष iPhone 14 में जोड़ा गया था।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: iOS 17

स्पेसिफिकेशन में पाये जाने वाले अंतर और समानता को इमेज में दर्शाये गए हैं।

iPhone 15 and iPhone 15 Plus Specification

भारत में क्या रहेगा iPhone 15 सीरीज का प्राइस

एप्पल के सभी इंडियन यूजर इस बार और भी उत्सुक है Apple iPhone 15 खरीदने के लिए क्योंकि इस बार उन्हें भारत में बना मोबाइल भी मिल सकता है। जो की भारत की इकोनॉमी के लिए भी बेहतर साबित हो सकता है। एप्पल ने अपने iPhone 15 के चार मॉडल को 12 सितम्बर को लांच किया। लांच डेट 12 सितम्बर से 10-15 दिनों के बीच इससे भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीददारी के लिए उपलब्ध हो सकता है। भारत में इसके मॉडल की कीमत 100 कम 80,000 रुपये से शुरुआत होगी। जो की iPhone 15 128GB मेमोरी वाले का प्राइस रहेगा। इतनी ही मेमोरी वाले 128GB में iPhone 15 Plus का प्राइस 100 कम 90,000 रुपये रहेगा। iPhone 15 के सभी मॉडल में स्टोरेज और स्पेसिफिकेशन के आधार पर प्राइस निश्चित किया गया है। सबसे ज्यादा प्राइस वाला iPhone 15 सीरीज मोबाइल की कीमत 1,99,900 रुपये तक निर्धारित की गयी है जिसकी स्टोरेज 1TB है जो एप्पल कंपनी का अभी तक का सबसे पावर फुल स्मार्टफ़ोन है।

Note : iPhone 15 Pro Max एप्पल कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल है जिसका मूल्य 100 कम दो लाख रूपये(1,99,900) निश्चित है। भारत में इसका मूल्य और ज्यादा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here