Roorkee News: झबरेड़ा थाना पुलिस ने पकड़ा तस्करी करने वालो को जिसमे मिली 100 पेटि अंग्रेजी शराब दरअसल लोक सभा चुनाव सर पर है इसलिए हर जगह पुलिस का रेड अलर्ट है जिसमे वह इस बात की नज़र रख रहे है की कही कोई चुनाव के लिए शराब या अन्य चीज़ की तस्करी तो नहीं कर रहा जिसमे झबरेड़ा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी और यह शराब की तस्करी का पता चला हालांकि अभी पता नहीं चला है की यह शराब चुनाव में बांटने के लिए थी या फिर तस्करी।
झबरेड़ा पुलिस ने क्या कहा –
27 मार्च 2024 को सिविल लाइन कोतवाली झबरेड़ा पुलिस ने पकड़ी गयी शराब का एस पी किशोर सिंह और सीईओ विवेक कुमार, आर के सकलानी व थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा की मौजूदगी में खुलासा करते हुए बताया की यह शराब तस्करी हमारे थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा जी की बेहतरीन प्लानिंग की वजह से पकड़ी गयी है
पता चला है की शराब को छोटा हाथी गाडी में सब्जियों के बीच छुपा कर लेजाया जा रहा था लेकिन आश्चर्य की बात यह है की यह गाडी हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड तीनो बॉर्डर को पार कर के पहुंची और उत्तराखंड झबरेड़ा पुलिस ने इस गाडी को मौके पर पकड़ लिया पकड़ी गयी शराब करीब 9 लाख की बतायी जा रही है जिसमे 100 पेटि रेड डॉट शराब की मिली है आरोपी का नाम राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह और गाँव सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा बताया जा रहा है।
बरामद चीज़
पुलिस द्वारा बरामद की गयी चीज़ जिसमे अंग्रेजी शराब RED DOT की 100 पेटी (Total 4800 पव्वे) जिसकी कीमत 8,98,560 रूपये है।
Mobile Squad Team
श्री विवेक कुमार-क्षेत्राधिकारी मंगलौर
अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा
उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता
उ०नि० संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर
हे०का० रामवीर सिंह
कानि० रणवीर सिंह
कानि० सुरेन्द्र चौहान
कानि० मुकेश चौहान
इसे भी पढ़े:- Roorkee Ganga Nahar News: नहर पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, गंगनहर में डूबकर युवक हुआ लापता
https://www.livehindustan.com/