HomeUttarakhandUttarakhand Lok Sabha Election 2024 Date: निर्वाचन आयोग ने बताई उत्तराखंड चुनाव...

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Date: निर्वाचन आयोग ने बताई उत्तराखंड चुनाव की तारीख और क्या कहा –

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Date: भारतीय चुनाव आयोग द्वारा देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई हैं, 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड में मतदान की घोषणा हुई है। सभी उत्तराखंड के वासी अपना बहुमूल्य वोट अपनी चयनित पार्टी को देकर एक महत्वपूर्ण काम को अंजाम दे, माना जाता है एक नागरिक का सबसे महत्वपूर्ण काम सरकार का चयन करना ही है जो आपके हक़ को आप तक पहुचायेगी।

लोकसभा चुनाव की तारीख पता चलने के बाद उत्तराखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवी आरसी पुरुषोत्तम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमे उन्होंने कहा कि प्रदेश में पारदर्शिता और सहज तरीके से चुनाव कराए जाएंगे।

Lok Sabha Election 2024 Methods –

यह लोकसभा चुनाव का पहला चरण होगा जिसमे कुल 102 सीटों के लिए चुनाव किया जाएगा जिसमे 21 राज्य होंगे इसी तरह चुनावों का 7 चरणो में बांटा गया है सभी चुनावों के बाद सभी वोटों की गिनती 4 जून 2024 को की जायेगी।

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Date

Code of Conduct Implemented in the State

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ ही प्रदेश में नियम क़ानून लागू कर दिए गए है। उत्तराखंड राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे इसमें तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल की है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होंगे तथा प्रदेश की पांचों सीटों पर मतदान होगा।

Candidates will have to Provide Information about Criminal Records

मुख्य चुनाव प्रतिनिधि राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार का आपराधिक रिकॉर्ड होगा तो उसे तीन बार अखबार और टीवी पर अपने अपराध के बारे में बताना पड़ेगा। राजनीतिक पार्टी को भी यह बताना पड़ेगा कि वो पार्टी उस उम्मीदवार को टिकट क्यों दे रही है। वहीं चुनाव प्रतिनिधि ने मतदाताओं को फर्जी खबरें और असत्यापित जानकारी आगे न बढ़ाने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़े:- Kapkot Primary School 41 Students Selected in Sainik School : बच्चो ने आखिर कैसे रचा इतिहास क्या है पीछे की कहानी

Voters Facility

सभी नए पुराने वोटर्स के लिए वोटिंग वाली जगह पर पिने के पानी और टॉयलेट की सुविधा दी जायेगी जिससे वोटर्स का परेशानी ना हो।

State Level Election Control Room

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के आयोजन को देखते हुए सचिवालय में एक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे किसी व्यक्ति को अगर कोई दिक्कत या परेशानी हो वो तुरंत कण्ट्रोल रूम कॉल करके अपनी शिकायत बता सकता है जिसके लिए हेल्पलाइन और टेलीफोन नंबर स्थापित किए गए हैं।

  • 1800-1300-1950 (Toll Free No.)
  • 0135-2664302
  • 0135-2664303
  • 0135-2664304
  • 0135-2664305
  • 0135-2664306

Voters in Uttarakhand

  • 83,37066 कुल वोटर्स
  • 4361360 पुरुष वोटर्स
  • 3975134 महिला वोटर्स
  • 286 ट्रांसजेंडर वोटर्स

Important Things For All

किसी भी चुनावी रैली या जनसभा में उम्मीदवार द्वारा टोपी, मुखौटा, स्कार्फ आदि जैसी चीज़े बांटी जा सकती है, जिसको उम्मीदवार के खर्चे में जोड़ा जायेगा, परंतु साड़ी, धोती, शर्ट आदि जैसी चीज़े बांटे नहीं जा सकते। इसी प्रकार देवी, देवताओं के फोटो वाले स्टीकर, डायरी, कैलेंडर आदि बांटा जाना मना है। ऐसा किया जाना धारा-171 बी आईपीसी के तहत मतदाता को रिश्वत देने की श्रेणी में आता है।

Important Things for Voters

वोटिंग वाले दिन वोटर्स वोटिंग बूथ से 200 मीटर दूरी तक अपने वाहन ले जा सकते हैं। वोटिंग बूथ के 100 मीटर की दूरी में निर्वाचन संबंधी अधिकारी, कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों का मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बंद है।

Publicity

टू व्हीलर वाहन से प्रचार करने के लिए आरओ से अनुमति लेनी जरूरी होगी, जिस पर सिर्फ एक झंडा लगाने की छूट होगी। ई-रिक्शा या तिपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन पर भी कोई बैनर जायज़ नहीं है। यदि ऐसा वाहन वैध प्रचार वाहन है तो उस पर केवल एक झण्डा एक से डेढ़ फ़ीट ऊँचा जायज़ है। और व्यापारिक वाहनों पर प्रचार सामग्री मान्य नहीं है।

सभी सरकारी संपत्तियों से सभी प्रचार करने वाली चीज़े पोस्टर, बैनर, पंफ्लेट आदि 24 घंटे के अंदर हटाए जाएंगे। सरकारी कार्यालयों, सभागारों, अधिकारियों के कक्षों में लगी सभी जीवित राजनैतिक महानुभावों की फोटो भी हटेगी। केवल राष्ट्रपति, राज्यपाल की फोटो लगी रह सकती है।
लोक संपत्तियों बस स्टैंड, सड़क, सार्वजनिक चौराहों, बिजली के खम्बे, अंडरपास इत्यादि से 48 घंटे के अंदर प्रचार की सभी चीज़े पोस्टर, बैनर, पंफ्लेट सब हटाए जाएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here