HomeUttarakhandBageshwarKapkot Primary School 41 Students Selected in Sainik School : बच्चो ने...

Kapkot Primary School 41 Students Selected in Sainik School : बच्चो ने आखिर कैसे रचा इतिहास क्या है पीछे की कहानी

Kapkot Primary School 41 Students Selected in Sainik Schooll: उत्तराखंड के कपकोट गाँव के प्राथमिक स्कूल के बच्चो ने दुबारा रचा इतिहास पिछली बार 22 तो अबकी बार हुए 41 बच्चो के सैनिक स्कूल में सिलेक्शन आखिर क्या है इस गांव के स्कूल की खासियत जो और स्कूलो में नहीं है वैसे तो उत्तराखंड में कई सरकारी स्कूल है लेकिन इस स्कूल के बारे में जो ख़ास बात है वो अपने आपमें सबसे अलग है आईये जानते है आखिर क्या हो रहा है इस स्कूल में।

Government Model Primary School Kapkot

माना जाता है की राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट ब्रिटिश काल का बना हुआ है इसकी नीव 1872 में रखी गयी थी और आज यह स्कूल बागेश्वर में छाया हुआ है जहा के कई गाँव में बच्चो की पढ़ाई सरकारी स्कूल में सही से नहीं हो पाती लोग अपने बच्चो का दाखिला सरकारी में से हटा कर प्राइवेट स्कूलों में करवा रहे है तो कुछ बच्चो की अच्छी पढ़ाई के लिए गाँव छोड़ कर शहर की ओर बस रहे है

वही यह Kapkot Primary School आजकल सुर्खिओ में है लोग प्राइवेट में से हटा कर अब बच्चो का एड्मीशन यहाँ करना चाह रहे है जिससे इस स्कूल में एड्मीशन के लिए लाइन लग चुकी है जिसके लिए स्कूल ने कुछ नियम भी बनाये है।

prayers

इसे भी पढ़े:- Sainik School Result 2024: सैनिक स्कूल में पढ़ने का सपना होगा पूरा, एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट हुए घोषित

Main Methods Of This School | Kapkot Primary School 41 students Selected in Sainik School

Kapkot Primary School 41 Students Selected in Sainik School : स्कूल में एडमीशन के लिए बच्चो और उनके अभिभावकों से कुछ मूल टेस्ट जैसे लिखना पढ़ना आदि लिए जाते है यह उत्तराखंड का पहला स्कूल है जहा पर लोग अपने बच्चो का एडमीशन प्राइवेट से हटा कर यहाँ पर दाखिला करा रहे है पता चला है की स्कूल के अध्यापक बच्चो के लिए 14 घंटे तक उपस्थित रहते है जिसमे 6 घंटे तो स्कूल और बाकी समय में अध्यापक बच्चो की एक्स्ट्रा क्लास भी लेते है और बच्चो का ट्यूशन पढ़ाते है तथा और भी चीज़ें कराते है इस स्कूल का इस मुकाम पर लाने के लिए अध्यापको की मेहनत धन्यवाद देने लायक है

students 1

सैनिक स्कूल के आलावा इस स्कूल के बच्चे नवोदय विद्यालय और हिम ज्योति जैसे स्कूलों में भी कई एडमीशन होते रहते है और इन बड़े स्कूलों की प्रतियोगिताओ में भी इनके बच्चे टॉप करते है वहीं प्रधानाध्यापक केडी शर्मा कहते है कि इसमें हम लोगो ने कुछ नया नहीं किया हम सभी एक टीम एक परिवार की तरह काम करते हैं बच्चों की सफलता ही हमारी सफलता है हम जितना समय हो सके, उतना समय अपने बच्चों को देते हैं बच्चे भी हमारी बात अच्छे से मानते है।

Students Thoughts about School and Teachers:-

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट की बच्चो का यह कहना है की हमें पढ़ने में बहुत मज़ा आता है टीचर्स मजे मजे में खुश होकर हमें पढ़ाते है पढ़ते पढ़ते समय का भी पता नहीं चलता की कब शाम हो जाती है और हमें पढ़ने में बहुत मजा आता है।

programme

इसे भी पढ़े:- Best School in Dehradun: देहरादून में स्थित यह 5 स्कूल बना सकते है आपके बच्चो का भविष्य उज्वल

Big Achievement of This School 2024:-

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के पांचवीं कक्षा में कुल 41 बच्चे हैं, इस बार सभी बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल के लिए परीक्षा दी और मानो संजोग से सभी 41 बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई कर ली 41 बच्चों का एक साथ क्वालीफाई करना बहुत बड़ी बात है जिससे पता चलता है की इस स्कूल में किस तरह की पढ़ाई कराई जाती है।

– प्राथमिक विद्यालय कपकोट के आयुष्मान शाही ने 300 अंक में से 272 और गणित में 150 में से 150 नंबर लाए है।
शुभम सती ने 270/300 अंक और गणित में 147/150 अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा राहुल ऐठानी, प्रांजल ऐठानी, समेत कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Principle Of This School | Khayali Dutt Sharma News in Hindi

teachers

Khayali Dutt Sharma News in Hindi : राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा (Khayali Dutt Sharma) जी ने बताया कि वे खुद बच्चों को कक्षा एक से तैयार कर रहे हैं गणित का विषय वो खुद पढ़ाते हैं, जिसमे शिक्षक मंजू गढ़िया, दीपक ऐठानी, हरीश ऐठानी, विनीता चंदा, किरन आर्या, विमला जी का भी भरपूर योगदान रहता है। जिस वजह से यहां के छात्र हर प्रतियोगिता की परीक्षा में अपना बेस्ट देकर टॉप कर रहे है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here