Uttarakhand Biggest Mall Opens in Dehradun Mall of Dehradun Opens: हाल ही में देहरादून में एक मॉल खुला है जो उत्तराखंड में अब तक का सबसे बड़ा मॉल है। इस मॉल का उद्घाटन पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल के द्वारा किया गया। 1071008 वर्ग फुट क्षेत्र में बना यह मॉल काफी बड़ा है। पहले दिन इस मॉल में खरीदारी करने वाले लोगो को लोकगायिका प्रियंका मेहर के गीत सुनने का भी मौका मिला।
देहरादून में खुला उत्तराखंड का सबसे बड़ा मॉल | Uttarakhand Biggest Mall Opens in Dehradun Mall of Dehradun Opens
यह मॉल देहरदून के हरिद्वार रोड पर मोहकमपुर के पास स्थित है। यह मॉल पेसिफिक ग्रुप के द्वारा खोला गया उत्तराखंड का सबसे बड़ा मॉल है। जिसका नाम मॉल आफ देहरादून है। जिसका आज शुभारंभ हुआ। जिसमे पहले दिन खरीदारों को लोकगायिका प्रियंका मेहर के गीत सुनने को मिले। साथ ही युवा लोग देर शाम तक उनके गानों पर झूमे।
इसे भी पढ़े:- उत्तराखंड के पीसीएस अफसर के खाने में निकली हड्डी, शाकाहारी होटल में खा रहे थे कढ़ाई पनीर, होटल हुआ सील
अभिषेक बंसल जो की पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है उन्होंने उद्घाटन करते हुए बताया की पेसिफिक ग्रुप का “मॉल आफ देहरादून” देहरादून का दूसरा मॉल है। जो की 1,071,008 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसमे 402,895 वर्ग फुट रिटेल एरिया भी उपस्थित है। मॉल के इस बड़े हिस्से में 0.35 मिलियन की अधिक संपत्ति वाली आबादी मौजूद है, जिसमें ऋषिकेश, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, व देहरादून के खरीदार शामिल हैं।
ये बड़े ब्रांड खरीदारों को करेंगे आकर्षिक
पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने यह भी कहा. की हमने वास्तुशिल्प के जरिये प्रदेश की संस्कृति, स्वादिष्ट व्यंजन और पर्यटन के अवसरों व शांत वातावरण को दिखाया है। साथ ही मॉल में उत्तराखंड में स्थानीय भोजन को महत्वपूर्ण स्थान दिया है।
उन्होंने यह भी कहा की मॉल आफ देहरादून में सबसे बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिटेल आउटलेट की बहुत अच्छी श्रृंखला है। जिसमें पीवीआर का मल्टीप्लेक्स भी शामिल है जो छह-स्क्रीन का हैं। साथ ही खरीदारों को ओनित्सुका टाइगर, नायका लक्स, गेस व गैंट जैसे ब्रांड भी अपनी और आकर्षिक करेंगे।
इसे भी पढ़े:- आज से पर्यटकों के लिए खुली फूलों की घाटी, इस महीने में खिलते है यहाँ सबसे अधिक फूल