HomeUttarakhandबिना नंबर प्लेट और लाल-नीली बत्ती लगाकर निजी कार में घूम रहे...

बिना नंबर प्लेट और लाल-नीली बत्ती लगाकर निजी कार में घूम रहे थे UP के DSP, रोकने पर दिखा रहे थे रौब, पुलिस ने लिया एक्शन

UP DSP was Roaming in a Private Car Without Number Plate and With Red Blue Lights was Showing Arrogance When Stopped: इन दिनों केदारनाथ हाईवे पर चेकिंग की जा रही है. और इस चेकिंग के दौरान आज एक बिना नंबर प्लेट और लाल-नीली बत्ती वाली गाड़ी केदारनाथ हाईवे पर आई. जो की उत्तर प्रदेश पुलिस के एक डीएसपी की थी। जब पुलिस ने उन्हें रोका और इसका कारण पूछा तो वह थानाध्यक्ष होने का रौब दिखाने लगे। जिसके बाद वहां पर मौजूद थानाध्यक्ष गोपेश्वर ने उनका एक हजार रुपये का चालान काट दिया।

उत्तराखंड में यातायात के नियमों का उल्लंघन करते घूम रहे थे DSP | UP DSP was Roaming in a Private Car Without Number Plate and With Red Blue Lights was Showing Arrogance When Stopped

इन दिनों उत्तराखंड के चार धाम पर जमकर भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके चलते काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे है। और इसी बीच केदारनाथ हाईवे पर चेकिंग के दौरान कई लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते भी दिखाई दे रहे है। जिनपर उत्तराखंड पुलिस नजर रखे हुए है। और ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी कर रही है।

इसे भी पढ़े:- साइबर ठगों ने IIRS के वैज्ञानिक से ठगे 56 लाख रुपये, साथ ही 144 घंटे तक किया ऑनलाइन अरेस्ट

आज चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र में चमोली-केदारनाथ हाईवे पर पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। जिस दौरान अचानक एक गाड़ी वहां पर आई जिसे पुलिस ने रोक लिया। उस गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं थी। साथ ही एक लाल-नीली बत्ती भी लगी थी। गाड़ी रोकने के बाद पुलिस ने देखा की उस कार में लखनऊ के एक डीएसपी बैठे हैं।

थानाध्यक्ष के साथ अभद्रता करते हुए झाड़ने लगे रौब

पुलिस के द्वारा जब लखनऊ के डीएसपी से यातायात के नियमों का उलंघन करने का कारण पूछा गया तो वह थानाध्यक्ष के साथ अभद्रता करते हुए रौब दिखाने लगे। और वहां पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की धमकी देने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष गोपेश्वर ने उनकी एक नहीं सुनी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत एक हजार का चालान काट दिया।

लखनऊ के डीएसपी की गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म भी चढ़ी थी। जिसे देखते हुए थानाध्यक्ष गोपेश्वर ने उनकी गाड़ी पर लगी लाल-नीली बत्ती के साथ शीशों पर चढ़ी काली फिल्म भी हटवा दी और आगे से ऐसा न हो इसके लिए कड़ी चेतावनी भी दी।


इसे भी पढ़े:- नशे में धुत BDO ने तेज रफ़्तार कार से चार लोगों को कुचला, इवनिंग वॉक पर निकली 1 महिला समेत 2 बच्चों की हुई मौत

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here