HomeUttarakhandआईटीडीए ने 23 ड्रोन कंपनियों की बनाई लिस्ट, जिनके ड्रोन बुझाएंगे जंगल...

आईटीडीए ने 23 ड्रोन कंपनियों की बनाई लिस्ट, जिनके ड्रोन बुझाएंगे जंगल की आग और फसलों पर करेंगे छिड़काव

Under The New Drone Policy Now Drones Will Etinguish Forest Fires and Also Spray Crops: उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने का काम अब इंसान नहीं बल्कि ड्रोन की सहायता से किया जाएगा। इतना ही नहीं फसलों पर छिड़काव करने और आपदा में राहत सामग्री जरुरत मंदो को देने का काम भी ड्रोन से ही किया जा सकेगा। नई ड्रोन नीति के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी आईटीडीए के द्वारा 23 ड्रोन कंपनियों की सूची बनाई गई है। जिन्हे छह अलग-अलग भागो में बाटा गया है। जिनसे सभी विभाग अपनी जरूरत के अनुसार काम करा सकेंगे।

अब ड्रोन से होगा जंगल की आग बुझाने व फसलों पर छिड़काव का काम | Under The New Drone Policy Now Drones Will Etinguish Forest Fires and Also Spray Crops

खबर अनुसार बताया जा रहा है की आईटीडीए ने सभी तकनीकी के मानकों पर खरा उतरने के बाद 23 ड्रोन कंपनियों का चयन किया है। जिन्हे एग्रीकल्चर, लॉजिस्टिक, ट्रेनिंग, फायर फाइटिंग, सर्विलांस और मैपिंग आदि श्रेणियों में बांटा गया है। जिनमे अधिकतर कंपनिया स्टार्टअप है। इन 23 ड्रोन कंपनियों में 13 कंपनीयां ऐसी है। जिन्हे मैपिंग की श्रेणी में रखा गया है। और इन 13 कंपनियों से विभाग अपनी प्रॉपर्टी से लेकर अन्य सभी मैपिंग संबंधी काम इनसे करा सकता है।

इसे भी पढ़े:- Roorkee Crime News: गोकशी के आरोप में मां-बेटी हुई गिरफ्तार, आरोपी को बचाने के लिए भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

इसी के साथ सर्विलांस (निगरानी) के काम के लिए आईटीडीए ने छह ड्रोन कंपनियों का चयन किया है। जिनसे विभाग विभिन्न प्रोजेक्ट की निगरानी का काम करवा सकेगा। और इन 23 कंपनियों में से दो ड्रोन कंपनियों को एग्रीकल्चर संबंधी कामों के लिए चुना गया है। जिनकी सहायता से फसलों पर छिड़काव से लेकर सभी कृषि संबंधी काम कराए जा सकेंगे। साथ ही लॉजिस्टिक, ट्रेनिंग और फायर फाइटिंग के कार्य के लिए एक-एक ड्रोन कंपनी का चयन किया गया है।

कंपनी युवाओं और महिलाओं को देगी ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण

जिस कंपनी का चयन ट्रेनिंग के लिए किया गया है वह युवाओं व महिलाओं को ड्रोन को चलाना सिखाएगी। साथ ही ड्रोन से संबंधी अन्य चीजों के बारे में भी सिखाएगी। और फायर फाइटिंग ड्रोन की सहायता से आग बुझाई जाएगी चाहे वह आग जंगल में लगी हो या घरों में सभी जगह इनका इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं पर राहत सामग्री एक जगह से दूसरी जगह भेजने का काम लॉजिस्टिक ड्रोन कंपनी के ड्रोन की सहायता से किया जाएगा।


इसे भी पढ़े:- मौत बनकर सड़क पर उतरी स्कूल बस, सड़क किनारे खड़ी 6 महिलाओ को कुचला

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here