HomeUttarakhandUKPSC Lab Assistant Exam-2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ग्रुप-ग की परीक्षा-2023 की...

UKPSC Lab Assistant Exam-2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ग्रुप-ग की परीक्षा-2023 की अंतिम सूचना

UKPSC Lab Assistant Exam-2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा समूह-ग की परीक्षा का नोटिफिकेशन अपनी ऑफिसियल साईट पर अपलोड कर दिया है समूह-ग के उम्मीदवार UKPSC के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते है समूह-ग की परीक्षा को पहले 2023 में स्थगित कर दिया गया था लेकिन लोक सेवा आयोग ने अपना अंतिम नोटिफिकेशन दे दिया है तारीख जानने के लिए आगे पढ़ें –

UKPSC Group-C Exam 2023 Date –

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रयोगशाला सहायक समूह-ग के 107 पदों के चयन के लिए 5 अगस्त 2023 को प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा समूह-ग परीक्षा-2023 की घोषणा की थी और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 23 नवम्बर 2023 को परीक्षा की तारीख की घोषणा करी थी जिसमे इन्होने परीक्षा की तारीख 23 से 26 अप्रैल 2024 बताई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से उक्त परीक्षा की सही तारीख 27 से 29 अप्रैल 2024 और 7 से 8 मई 2024 कर दी है।

Advertisement NameStart DateEnd DateApply
कृषि/बागवानी/पशुपालन विभाग, संयुक्त (समूह-सी) परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन वरीयता चयन मॉड्यूल22-03-202416-04-2024Click Here
कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र14-03-202402-04-2024Click Here
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन14-03-202403-04-2024Click Here
प्रधानाचार्य (जीआईसी/जीजीआईसी) विभागीय परीक्षा-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन20-03-202403-04-2024Click Here

UKPSC उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का गठन भारत के संविधान के अनुच्छेद-315 के तहत हुआ, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड राज्य की विभिन्न सिविल सेवाओं में प्रवेश स्तर की नियुक्तियों के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने के लिए आधिकारिक राज्य एजेंसी है। UKPSC

इसे भी पढ़े:- Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: 8 अप्रैल से शुरू हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया, Saksham App से मिलेगी व्हील चेयर और डोली जैसी सुविधाए


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here