Two Youths Died Due To Lightning In Pithoragarh Had Gone To Collect Keeda Jadi In High Region: बारिश का मौसम शुरू हो गया है और पहाड़ो पर बारिश होनी शुरू हो गई है। जब बारिश होती है तो बारिश के साथ ही बिजली गिरने का खतरा भी बना रहता है। जिससे लोगो की जान भी चली जाती है। और ऐसी ही एक खबर छिपला केदार से आई है जहां बिजली गिरने से दो युवकों की मृत्यु हो गई है। जो की वहां पर कीड़ाजड़ी निकालने गए थे।
कीड़ाजड़ी लेने गए दो युवकों की हुई मौत | Two Youths Died Due To Lightning In Pithoragarh Had Gone To Collect Keeda Jadi In High Region
जिन 2 युवकों की बिजली गिरने से मृत्यु हुई है वह धारचूला तहसील क्षेत्र के गर्गुवा ग्राम पंचायत के सौप तोक के रहने वाले थे। जिसमे से एक का नाम पंकज सिंह था और उसकी उम्र 28 वर्ष थी। वहीं दूसरे यूवक का नाम जितेंद्र सिंह कुंवर था और उसकी उम्र 32 वर्ष थी।
वह दोनों लगभग 15 दिन पहले कुछ ग्रामीणों के साथ कीड़ाजड़ी निकालने छिपला केदार गए थे। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की लगभग 4 दिन पहले मौसम ख़राब हो रहा था। और वह दोनों युवक कीड़ाजड़ी निकालने में जुटे हुए थे। की अचानक से वहां बिजली गिर गई और उन दोनों यूवको की मृत्यु हो गई।
इसे भी पढ़े:- पिथौरागढ़ का हिलजात्रा उत्सव यूनेस्को की धरोहर में होगा शामिल, 500 साल पुराना है मुखौटों का इतिहास
मुश्किल रास्तो के कारण बुग्यालाें में करना पड़ा अंतिम संस्कार
जहां पर यह हादसा हुआ वहां कोई संचार नेटवर्क काम नहीं कर रहा था। जिस कारण उन दोनों युवकों की मृत्यु की खबर उनके घर वालों को युवकों के साथ मौजूद कुछ ग्रामीणों ने धारचूला पहुंचकर दी। जिसके बाद युवकों के परिवार वाले छिपला केदार क्षेत्र स्थित बुग्यालाें में पहुंचे। बुग्यालों तक जाने के लिए बहुत दुर्गम रास्तो से होकर जाना पड़ता है।
जिसे देखते हुए वहां से दोनों युवकों के शव को नीचे लाना बहुत मुश्किल था। और ऐसे हालातो को देखते हुए युवकों के परिवार वालों ने शवों को नीचे ना लाकर उसी क्षेत्र में अंतिम संस्कार करने की सोची. और उन्होंने वहीं पर दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद से युवकों के परिवार में मातम छाया हुआ है। और सभी गहरे सदमे में हैं।
इसे भी पढ़े:- टिहरी व कोटेश्वर बांध से बिजली का उत्पादन हुआ बंद, बिजली की हो सकती है कमी, बांध बंद होने का कारण जानने के लिए पूरा पढ़े
बिजली गिरने से 80 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत
बिजली गिरने की एक ऐसी ही घटना मुनस्यारी विकासखंड के सुथरी क्षेत्र में भी देखने को मिली है। जहां बिजली गिरने के कारण ग्रामीणों की 80 से अधिक भेड़ और बकरियां मर गई। भगत बाछमी ने बताया की इन दिनों होकरा, गौला और खोयम के भेड़-बकरियां चराने वाले ग्रामीण बुग्यालाें में गए थे।
जहां रविवार को तेज बारिश के कारण बिजली गिरने से जसमल सिंह, सूर सिंह, मान सिंह, जगदीश सिंह, गंगा सिंह और किशन सिंह की 80 से अधिक भेड़-बकरियां मर गई। साथ ही भेड़ पालने वालों की कई भेड़ें लापता भी हो गई हैं। भाजपा नेता भगत बाछमी ने यह भी बताया की मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम रीना जोशी ने पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए।
इसे भी पढ़े:- देहरादून में खुला उत्तराखंड का सबसे बड़ा मॉल, पहले दिन लोकगायिका प्रियंका मेहर ने गाए गीत