HomeUttarakhandलालकुआं का स्टेशन हुआ जलमग्न, ट्रेन को भेजा गया वापस, 300 यात्रियों...

लालकुआं का स्टेशन हुआ जलमग्न, ट्रेन को भेजा गया वापस, 300 यात्रियों को पैदल ही करना पड़ा आगे का सफर

Train Coming From Kashipur To Lalkuan Stopped At The Outer Due To Rain: अधिक बारिश के कारण उत्तराखंड में यातायात पर काफी असर पड़ा है। और ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड के लालकुआं से आई है। जहां पर रेल की पटरी पर पानी भर जाने के कारण ट्रेन लालकुआं के स्टेशन तक नहीं पहुंची। और कई लोगों को पैदल ही भीगते हुए लालकुआं तक जाना पड़ा।

स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर पहले ही रुकी ट्रेन | Train Coming From Kashipur To Lalkuan Stopped At The Outer Due To Rain

आज के समय में भी कई लोग ट्रेन से सफर करते है। और एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करना ही पसंद करते है। लेकिन इन दिनों अधिक बारिश के चलते यातायात संसाधन प्रभावित हो रहे है। और लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसा की हमें लालकुआं में भी देखने को मिला है।

सोमवार को अधिक बारिश के कारण लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया। और सिग्नल नहीं मिलने के कारण काशीपुर से लालकुआं आ रही ट्रेन लालकुआं स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर पीछे ही रुक गई। लोगों को लगा की शायद थोड़ी देर बाद सिग्नल मिलने पर ट्रेन चल जाएगी। परन्तु ऐसा नहीं हो सका और काफी देर तक ट्रेन वहीं खड़ी रही।

इसे भी पढ़े:- आतंकियों ने कठुआ में सेना के वाहन पर किया घातक हमला, उत्तराखंड के 5 जवान हुए शहीद

दूसरा इंजन बुलाकर ट्रेन को भेजा गया वापस

जब आधे घंटे तक ट्रेन नहीं चली तो लोग सोच में पड़ गए और उनमे से कुछ लोगो ने लोको पायलट से ट्रेन के ना चलने का कारण पूछा तो पता चला की लालकुआं रेलवे स्टेशन की पटरियों पर पानी भरा हुआ है. जिस कारण ट्रेन को आगे जाने नहीं दिया जा रहा है। और अब ट्रेन वापस से काशीपुर जाएगी। जिसे सुनने के बाद वह लोग परेशान हो गए।

जब धीरे-धीरे ट्रेन में बैठे लगभग 300 लोगो को इस बात का पता चला की यह ट्रेन अब आगे नहीं जाएगी. तो सभी लोग अपना सामान उठाकर जंगल के रास्ते ही बारिश में भीगते हुए लालकुआं की और चले गए। कहा जा रहा है की बाद में दूसरा इंजन बुलाकर ट्रेन को वापस काशीपुर भेजा गया।

अधिक बारिश के चलते रामनगर से निरस्त हुईं तीन ट्रेनें

रामनगर में भी अधिक बारिश के चलते रामनगर रेलवे स्टेशन से चलने वाली तीन ट्रेनों को नहीं चलाया जा सका। बताया जा रहा है की रामनगर के रेलवे स्टेशन मास्टर राजकुमार ने कहा है की अधिक बारिश के चलते रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त करना पड़ा। इसी के साथ काशीपुर-रामनगर-काशीपुर और काशीपुर-रामनगर-काशीपुर ट्रेन को भी निरस्त करना पड़ा।


इसे भी पढ़े:- ऋषिकेश के रिजॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने छापा मार के 30 युवक और 7 युवतियों को किया गिरफ्तार

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here