HomeUttarakhandआतंकियों ने कठुआ में सेना के वाहन पर किया घातक हमला, उत्तराखंड...

आतंकियों ने कठुआ में सेना के वाहन पर किया घातक हमला, उत्तराखंड के 5 जवान हुए शहीद

Kathua Terrorist Attack Uttarakhand Five Soldiers Martyred In The Terrorist Attack In Kathua: जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां पर एक आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए है। जब से यह घटना घटी है उत्तराखंड में दुःख का माहौल बना हुआ है। और शहीद जवानों के घर में सभी का रो-रो कर बुराहल है।

आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान हुए शहीद | Kathua Terrorist Attack Uttarakhand Five Soldiers Martyred In The Terrorist Attack In Kathua

सोमवार को जम्मू-कश्मीर में कठुआ के बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। जिसमे उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। वही कई जवान बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी अनुसार कहा जा रहा है की इस आतंकी हमले को 3 आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया था। जिनके पास एडवांस हथियार थे। और वह सीमा पार से घुसपैठ करके भारत में घुसे थे।

पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक आतंकी हमले देखने को मिल रहे है। और पिछले 2 दिनों में यह सेना पर दूसरा हमला है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को पिजले कुछ दिनों से आशंका थी की हिज्बुल्ला मुजीदीन के घातक आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर सुरक्षाबलों पर हमला हो सकता है।

जिसको देखते हुए कठुआ जिले को भी हाई अलर्ट पर रखा गया था। और सभी एजेंसियों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया था। फिर भी आतंकि हमला करने में सफल रहे और उत्तराखंड के 5 जवानो को जान से हाथ धोना पड़ा। इस घातक आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

इसे भी पढ़े:- ऋषिकेश के रिजॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने छापा मार के 30 युवक और 7 युवतियों को किया गिरफ्तार

आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम

इस आतंकी हमले के बाद सभी शहीद जवानों के घरो में मातम छाया हुआ है। जो कि उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में रहते है। जिनके नाम और उनसे जुडी कुछ जानकारी हमने नीचे लिखी है।

No.नामनिवासीपद
1आर्दश नेगीकीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर, टिहरीराफलमैन
2आनंद सिंहकानाखाल, जिला रुद्रप्रयागनायब सुबेदार
3अनुज नेगीरिखणीखाल, पौड़ीराइफलमैन
4विनोद सिंहजैखणीधार, टिहरीनायक
5कमल सिंहलैंसडाउन, पौड़ीहवलदार

सीएम धामी जी ने भी जताया दुःख

इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों के शहीद होने पर सीएम धामी जी ने भी दुःख जताया और कहा की “यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत दुःख का समय है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।”


इसे भी पढ़े:- धर्म छुपा कर लड़की के साथ किया दुष्कर्म, गौ मांस खाने और धर्म परिवर्तन करवाने का किया प्रयास

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here