HomeUttarakhandTehri Accident: नशे में धुत BDO ने तेज रफ़्तार कार से चार...

Tehri Accident: नशे में धुत BDO ने तेज रफ़्तार कार से चार लोगों को कुचला, इवनिंग वॉक पर निकली 1 महिला समेत 2 बच्चों की हुई मौत

Tehri Accident Car Crash Woman And Two Girls Doing Evening Walk Roadside Died: हेलो दोस्तों टिहरी से एक खबर सामने आई है। जहां पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे की सीसीटीवी वीडियो ने सभी का दिल दहला दिया है। जिसमे एक तेज रफ़्तार कार ने 4 लोगो को टक्कर मार दी. जिसमे से 3 की मृत्यु हो गई। कहा जा रहा है की कार में सवार आरोपी डीपी चमोली जाखणीधार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के पद पर कार्य करता है।

तेज रफ़्तार पर आ रही कार ने चार लोगों को मारी टक्कर | Tehri Accident Car Crash Woman And Two Girls Doing Evening Walk Roadside Died

सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे एक महिला जिसका नाम रीना नेगी था. वह अपनी बेटी आराध्या और 10 वर्षी भतीजी अग्रिमा व 7 वर्षीय अन्विता के साथ बौराड़ी नगर पालिका कार्यालय के पास सड़क पर टहल रही थीं। तभी कुछ ऐसा हुआ की किसी ने सोचा नहीं था। एक कार अचानक से तेज रफ़्तार पर आई और उन चारों को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से रविंद्र नेगी की 36 वर्षीय पत्नी रीना नेगी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी बेटी आराध्या और भतीजी अग्रिमा व अन्विता घायल हो गई। जिन्हे जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया। दोनों भतीजीयों के अधिक घायल होने के कारण उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लेकिन बेटी आराध्या का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़े:- पास की बस्ती में मकानों को टूटता देख 25 वर्षीय सोनम की हुई मौत, गुस्साए लोगो ने सड़को पर लगाया जाम

नशे में धुत होकर चला रहा था गाड़ी

इस हादसे के होते ही आस पास के सभी लोग वहां आ गए. और उन्होंने पलटी हुई कार को सीधा किया व कार चालक को घेर लिया। कहा जा रहा है की कार चालक चमोली जाखणीधार ब्लॉक का खंड विकास अधिकारी है। जेआर जोशी ने बताया की रविंद्र नेगी की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है साथ ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है की कार चालक खंड विकास अधिकारी गाड़ी चलाते समय नशे में धुत था। जिस कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में मरी महिला रीना नेगी के पति की बौराड़ी में दुकान है। वहीं भतीजियों के पिता सुरेंद्र नेगी एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। इस हादसे के कारण परिवार में दुःख का माहौल बना हुआ है।


इसे भी पढ़े:- बेटे को बचाने के लिए पिता ने नहर में लगाई छलांग, दोनों हो गए लापता

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here