Suzuki V-Strom 800DE Price in India: हेलो दोस्तों यदि आप कोई नई बाइक लेने का प्लान बना रहे है. तो आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए। क्योकि सुजुकी भारत में अपनी एक दमदार बाइक लॉन्च करने जा रहा है। सुजुकी भारत में एक जानी मानी प्रसिद्ध कंपनी है। जो की एक जापानी कंपनी है. और भारत में सुजुकी की बाइक पर काफी भरोसा किया जाता है। क्योकि भारत सहित पूरी दुनिया में जापानी टेक्नोलॉजी को काफी अच्छा माना जाता है।
सुजुकी की तरफ से आने वाली यह बाइक एक एडवेंचर मोटरसाइकिल होने वाली है। जिसे भारत में Suzuki V-Strom 800DE(वी-स्ट्रॉम 800DE) के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित किया गया था। जो अब जल्द ही लॉन्च होने वाली है. और आज हम आपको इस बाइक की लॉन्च डेट के साथ साथ इसके बारे में बहुत कुछ बताएंगे।
Feature | Details |
Engine Type | parallel-twin liquid-cooled engine |
Engine | 776 cc |
Maximum Power | 83 BHP |
Maximum Torque | 78 Nm |
Transmission | 6-Speed Manual |
Expected Launch Date | 2024 (Expected) |
Expected Price (Ex-showroom) | Around 10 to 11 lakh rupees (Expected) |
Suzuki V-Strom 800DE Design
डिजाइन के मामले में सुजुकी की तरफ से आने वाली सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE बाइक किसी से कम नहीं है। और यह मोटरसाइकिल एडवेंचर मोटरसाइकिल के डिजाइन में बनाई गई है। जो दिखने में काफी कूल लगती है। इसमें हमें 2 कलर देखने को मिलते है। जिसमे की पीले कलर के साथ नीले कलर का डिजाइन दिया गया है। जो काफी अच्छा लगता है। साथ ही इस में हमें काफी बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। जिस वजह से यह बाइक काफी बड़ी और हेवी लगती है। और इसमें हमें सामने की तरफ 2 led हेटड लाइट दी गई है। जो अच्छी विजिबिलिटी के लिए सही है।
इसे भी बढे:- MG Cyberster Price in India: आ रही है इंडिया में नई सुपर कार, कर देगी फरारी की छुट्टी
Suzuki V-Strom 800DE Feature
सुजुकी की तरफ से आने वाली Suzuki V-Strom 800DE बाइक एक फीचर रिच बाइक है। इसमें हमें एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलते है। यह बाइक यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रिमोट प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक संस्पेशन के साथ आती है। जो बाइक को झटको से बचाने में काफी मदद करता है। और इस बाइक में हमें 5-इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइड मोड और चार्जिंग पोर्ट जैसे बहुत से फीचर देखने को मिलते है।
अगर इस बाइक की ब्रेकिंग की बात करे तो इसमें हमें डुअल-चैनल ABS वाले ब्रेक देखने को मिलते है। और साथ ही इस बाइक के फ्रंट व्हील में हमें डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क देखने को मिलती है। और यह बाइक 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील के साथ आती है।
Suzuki V-Strom 800DE Engine
सुजुकी की आने वाली इस V-Strom 800DE बाइक में हमे 776 CC का पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है. जो लिक्विड-कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जो 83 BHP की पावर और 78 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन में हमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है. जो इस बाइक की पावर और स्पीड बढ़ाने में मदद करते है।
Suzuki V-Strom 800DE Launch Date
सुजुकी की यह दमदार बाइक के लॉन्च होने को लेकर अभी कोई भी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन एक खबर आ रही है. की इस वी-स्ट्रॉम 800DE बाइक को 29 मार्च, 2024 को आधिकारिक तोर पर दिखाया जाएगा। जिसके बाद जल्द ही यह बाइक आपको सड़को पे चलती हुई दिखाई देगी।
Suzuki V-Strom 800DE Price in India
अब अगर Suzuki V-Strom 800DE की कीमत की बात करे. तो इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है। की इस बाइक को कितने में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन बताया जा रहा है की इस बाइक को भारत में 10 से 11 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी बढे:- Honda NX500 2024 Launch Date: kawasaki vs 650 और Moto Morini X-Cape का खेल खत्म, आ रही है होंडा की नई बाइक