Student Missing From The Hostel Of GB Pant University Of Agriculture And Technology Pantnagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक खबर सामने आई है. जहां पंतनगर में शुक्रवार को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि परिसर के शिवालिक भवन हॉस्टल से दोपहर के समय एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। जिसकी खोजबीन में विवि प्रशासन के साथ पुलिस की तीन टीम भी लगी हुई है। लेकिन लापता राघवेंद्र सिंह नाम के छात्र का रविवार शाम तक कुछ पता नहीं चला।
हॉस्टल के कमरे से गायब हुआ एमटेक का छात्र | Student Missing From The Hostel Of GB Pant University Of Agriculture And Technology Pantnagar
जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर को छात्रावास से एक छात्र अचानक लापता हो गया। जिसका नाम राघवेंद्र सिंह परमार है और उसके पिता का नाम रणंजय सिंह परमार है। यह छात्र त्रिवेणीपुरम झूंसी, प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। और यह छात्र पंतनगर के जीबी पंत कृषि विवि के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक कर रहा था और यह उसका एमटेक का पहला साल था।
इसे भी पढ़े:- नैनीताल में पिकअप गिरा 100 फीट गहरी खाई में, एक की हुई मौत और 14 लोग हुए घायल
यह छात्र कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता था और वह शुक्रवार को कमरा नंबर-202 में रहकर पढ़ाई कर रहा था। की दोपहर 12 बजे अचानक से वह कमरे से गायब हो गया। और उसका मोबाइल भी बंद था। जिसके बाद वार्डन और सुरक्षा कर्मियों ने राघवेंद्र को हर जगह तलाश किया। और जहां भी वह हो सकता था सभी जगह देखा लेकिन उसका कुछ नहीं पता चला। फिर इसकी खबर राघवेंद्र सिंह परमार के परिवार को दे दी गई।
पुलिस की तीन टीमें लगी तलाश में
राघवेंद्र सिंह परमार के लापता होने की खबर मिलते ही शनिवार को छात्र के परिजन पंतनगर पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही वार्डन डाॅ. राजीव रंजन ने भी सभी विभागों के साथ आनंदपुर जवाहर नगर, गोलगेट, नगला और शांतिपुरी जगहों पर लापता छात्र की सूचना और फोटो को भेजकर. लोगों से उसके बारे में पता चलते ही उनसे संपर्क करने की अपील की।
पुलिस के द्वारा लापता छात्र की रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस ने तीन टीमें बनाई और उसकी तलाश शुरू कर दी। दिनेश रावत जो की एसआई है उनके नेतृत्व में पुलिस की टीमों के द्वारा छात्र को ढूंढ़ने के लिए छात्रावास में करीब 50 छात्रों सहित. छोटी मार्केट में दुकानदारों से पूछताछ की। और कुछ इलाको में भी पूछताछ करी. साथ ही एक संदिग्ध व्यक्ति को भी उठाया। लेकिन राघवेंद्र सिंह परमार का कुछ पता नहीं चल सका।
इसे भी पढ़े:- चिंगारी लगने से झोपड़ी में लगी भीषण आग, ग्राम चौकीदार की पत्नी की जलने से हुई मौत