Shweta Singh Kirti Cried Remembering Her Brother Sushant Singh Rajput In Kedarnath: सुशांत सिंह राजपूत की साल 2020 में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद पुरे देश में उनकी मौत को लेकर हंगामा भी हुआ था। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह केदारनाथ धाम के दर्शन करने गई थी। जहां की कुछ तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। और अपने भाई व केदारनाथ धाम के अनुभव को भी शेयर किया।
Shweta Singh Kirti Cried Remembering Her Brother Sushant Singh Rajput In Kedarnath
सुशांत सिंह राजपूत भारत के एक जाने माने एक्टर थे। लेकिन 2020 में उन्होंने अपने फ्लैट पर फांसी लगा ली थी। जिसके बाद देश में बहुत हंगामा भी देखने को मिला था। लेकिन हाल ही में उनकी बड़ी बहन केदारनाथ धाम पहुंची। जहां पर उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के पोज में फोटो खिचवाई। जब सुशांत सिंह राजपूत केदारनाथ गए थे।
सुशांत सिंह ने 2018 में केदारनाथ फिल्म की थी। तब वह केदारनाथ गए थे. और वहां उन्होंने जिस अंदाज में फोटो खिचवाई थी। उनकी बहन ने भी वैसे ही फोटो खिचवाई। श्वेता सिंह शनिवार को हेलिकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ धाम गई थी। जहां उन्होंने मंदिर के पीछे रखी दिव्य शिला के पास ध्यान भी लगाया। साथ ही उन्होंने उन साथु के साथ भी फोटो खिचवाई जिनके साथ 2016 में सुशांत सिंह ने फोटो खिचवाई थी। और उन फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
इसे भी पढ़े:- उत्तराखंड के पीसीएस अफसर के खाने में निकली हड्डी, शाकाहारी होटल में खा रहे थे कढ़ाई पनीर, होटल हुआ सील
धाम पहुँचते ही बहने लगे आँसू
सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने केदारनाथ यात्रा की फोटो शेयर करते समय अपने कुछ जानकारी भी शेयर की जिसमे उन्होंने लिखा की मैं केदारनाथ में प्रार्थना करने, याद करने और भाई को महसूस करने के लिए आई थी। वह दिन अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक था; जैसे ही मैं केदारनाथ में आई , मेरी आँखों से आँसू बहने लगे।
मैं कुछ देर तक चली, लेकिन आखिरकार मुझे बैठकर रोना पड़ा, क्योंकि मुझे अपने चारों ओर उसकी उपस्थिति महसूस हो रही थी। मुझे उसे गले लगाने की तीव्र इच्छा हुई। मैं वहीं बैठ गई और ध्यान करने लगी जहाँ सुशांत ने ध्यान किया था, और उन क्षणों में, मुझे लगा कि वह अभी भी मेरे साथ है।
आम भक्तो की तरह धाम पहुंची श्वेता सिंह
श्वेता सिंह ने अपने केदारनाथ धाम की यात्रा के बारे में किसी को नहीं बताया। उनके केदारनाथ जाने की जानकारी तब हुई। जब उन्होंने केदारनाथ की फोटो को शेयर किया। योगेंद्र सिंह जो की बीकेटीसी के सीईओ है उन्होंने और धाम में अभी के तीर्थपुरोहित पंडित आनंद शुक्ला ने जानकारी दी. की श्वेता सिंह वहां आने वाली है उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी। वह आम भक्तो की तरह धाम पर पहुंची थी। और दर्शन करने के बाद व कुछ देर ठहरने के बाद वह वापस चली गई।
इसे भी पढ़े:- सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे योगदा आश्रम, मंदिरों में दर्शन कर संतो से की आध्यात्मिक चर्चा