Roorkee Paniyala chandapur update: जैसा की आप सभी लोगो को पता होगा। की भारत में हर जगह अयोध्या के राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बाते हो रही है। और भारत में हर छोटे बड़े गांव और शहरों में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर पूजा, हवन जैसे कई कार्य क्रम भी रखे गए है। यहाँ तक की इस दिन के शुभ अवसर पर लोग अपने घरो को दीवाली की तरह फूल, झालर और लड़ियों से सजा भी रहे है।
इसे भी पढ़े:- Roorkee Gaon Paniyala News: राम मंदिर के अक्षत वितरण रूड़की गांव पनियाला
श्री रामलीला मंचन और धर्म प्रचार समिति पनियला | Shri Ram Mandir Pran Pratistha Mahotsav | Roorkee Paniyala chandapur Update
इस श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रुड़की के श्री रामलीला मंचन और धर्म प्रचार समिति पनियाला की तरफ से. श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर रामलीला मैदान मै हवन किया जा रहा है। यह हवन 22 जनवरी को सुबह 9 बजे से शरू हो जाएगा। साथ ही समिति के द्वारा सभी धर्म प्रेमियों को इस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपल्क्ष पर हो रहे हवन में अधिक संख्या में रामलीला मैदान में आने का अनुरोध भी किया जा रहा है।
श्री रामलीला मंचन और धर्म प्रचार समिति पनियाला की ओर से 22 जनवरी को दीवाली की तरह मनाने का भी अनुरोध किया जा रहा है। जिसमे सभी सनातन धर्म प्रेमियो को अपने घरो एवम् प्रतिष्ठान को झालर, फूल और लड़ियों से अच्छे से सजाने को कहा जा रहा है। साथ ही इस दिन सुंदरकांड, कीर्तन करने तथा मिठाई खाने और जमकर पटाखे जला कर खुशियों के साथ इस दिन को मनाने को भी कहा गया है।
इसे भी पढ़े:- जंगली जानवरों के हमले में मृत्यु होने पर मिलेंगे 6 लाख रुपये, 48 घंटे के अंदर मिलेगा मुआवजा
Jai shree Ram ji
Jay Shri Ram 🚩
JAI SHREE RAM