Road Accident of Dehradun family in Moradabad: हेलो दोस्तों गर्मियों का मौसम आ गया है। और इन दिनों अधिकतर लोग वीकेंड पर घूमने जाते है। लेकिन गाड़ी चलाते वख्त हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए। नहीं तो एक झटके में कुछ भी हो सकता है। और एक गलती बहुत भारी पड़ सकती है। जिसका एक उदहारण देहरादून के एक परिवार का एक्सीडेंट होना है। जिसमे गाड़ी चलाने वाले की एक गलती परिवार के लोगो के मौत का कारन बन गई है। आइये जानते है क्या है पूरी खबर।
Road accident of Dehradun family in Moradabad
बता दे यह दुर्घटना उस समय घटी जब देहरादून का रहने वाला एक परिवार देहरादून से अपने एक रिश्तेदार के घर वीकेंड पर घूमने जा रहा था। और उनके रिश्तेदार का घर मुरादाबाद के मुगलपुरा में पड़ता है। लेकिन जब वह देहरादून से मुरादाबाद के मुगलपुरा जा रहे थे। तभी ड्राइवर की आँख लग गई। और गाड़ी ड्राइवर के नियंत्रण से बहार हो गई. व गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी।
इसे भी पढ़े:- Tehri Tata Sumo Car Accident News: 150 मीटर नीचे खाई में गिरी गाड़ी, 3 की हुई मौत और 14 हुए घायल
देहरादून के इस परिवार के साथ घटी दुर्घटना में यह परिवार एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सफर कर रहा था। और उस समय उस कार में कुल 6 लोग थे. जिनमे से 4 लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह रस्तोगी परिवार देहरादून के थाना तिलक रोड के डांडीपुर मोहल्ले के मकान नंबर 13 जी में रहता था।
हरिद्वार हाईवे पर हुई दुर्घटना | Accident occurred on Haridwar Highway
बता दे हरिद्वार हाईवे पर मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो कार. जिसमे देहरादून के रस्तोगी परिवार के 4 लोगो की मृत्यु हुई है। उनकी गाड़ी पहले अनियंत्रित हो कर खम्बे से टकराई. जिसके बाद वह खाई में जा गिरी। गाड़ी के खाई में गिरने के बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने देखा की 4 लोगो की मृत्यु हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हे बिना देरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। और मृतकों की लाश को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
मृतकों और घायलों के नाम
बताया जा रहा है की जिस समय स्कॉर्पियो कार खम्बे से टकराने के बाद खाई में गिरी। उस समय कार में यश रस्तोगी,आरती रस्तोगी, संगीता रस्तोगी, अंशिका रस्तोगी, अतुल रस्तोगी और मानवी रस्तोगी मौजूद थे। जिसमे की अतुल रस्तोगी गाड़ी चला रहे थे। जिनको गाड़ी चलाते समय नींद आ गई थी। जिस वजह से गाड़ी खम्बे से टकराकर खाई में गिर गई।
इस हादसे में मृतकों की पहचान संगीता रस्तोगी, आरती रस्तोगी, यश रस्तोगी और आशिका रस्तोगी के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में कार चला रहे अतुल रस्तोगी और उनकी बहन मानवी रस्तोगी की जान बच गई है। लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। और मृतकों का शव पुलिस के कब्जे में है।
इसे भी पढ़े:- Dumper Crushed 3 People Repairing Truck Roadside in Kotdwar: सड़क दुर्घटना में हुई तीन लोगो की मौत, डंपर का चालक हुआ फरार