Rajinikanth reached Uttarakhand on a spiritual journey: एक खबर सामने आई है। जहाँ बुधवार 29 मई को साऊथ फिल्मो के सुपरस्टार रजनीकांत हवाई यात्रा कर देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद वह ऋषिकेश के शीशम झाड़ी में बने दयानंद आश्रम में जाने के लिए चले गए। जिसके बाद वह आज बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए रवाना हो गए।
आध्यात्म से मिलता है सुकून और शांति का अनुभव | Rajinikanth reached Uttarakhand on a spiritual journey
आज के जमाने में साऊथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपर स्टार में से एक रजनीकांत एक धार्मिक व्यक्ति है। जो की इन दिनों आध्यात्मिकता की और अधिक ध्यान दे रहे है। और वह आजकल उत्तराखंड के धार्मिक स्थानों में जाने के लिए निकले है। जहां पर वह ध्यान करेंगे और साथ में गुफाओं की यात्रा भी करेंगे।
साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने देहरादून एयरपोर्ट पर बीते दिन मीडिया से बातचीत में कहा की आध्यात्मिकता की आवश्यकता पूरी दुनिया को है। क्योकि आध्यात्म से सुकून और शांति मिलती है और यह सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा की इन आध्यात्मिक यात्राओं से मुझे प्रत्येक वर्ष एक अलग और नया अनुभव मिलता है।
इसे भी पढ़े:- रोड एक्सीडेंट में नेपाल की नवविवाहिता की मौत, गाड़ी अनियंत्रित होकर जा गिरी खाई में
सुपरस्टार रजनीकांत करेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन
73 साल के रजनीकांत कल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद वहां से वे सीधे ऋषिकेश में स्थित स्वामी दयानंद आश्रम चले गए। साथ ही कहा जा रहा है की जब भी वह उत्तराखंड आते है वह दयानंद आश्रम में ही ठहरते हैं। और जब भी यहाँ आते है वह अपने गुरु को प्रणाम करने के बाद ही यात्रा के लिए जाते है।
2023 में भी रजनीकांत यहाँ पर आए थे जिसके बाद ही वह बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। पिछले साल की तरह इस साल भी वह ऐसा ही करने वाले है। और केदारनाथ और बद्रीनाथ में दर्शन के बाद वह द्वाराहाट में बने एक आश्रम में भी जाएंगे।
इसे भी पढ़े:- बच्चों के झगडे में पड़े परिजन, ईंटो से मार-मार के एक की कर दी हत्या
इस साल इन 2 फिल्मो में दिखेंगे रजनीकांत
रजनीकांत भले ही 73 साल के हो गए है। लेकिन आज भी वह शानदार एक्टिंग करते है। और वह कई फिल्मे भी करते है। इस साल भी उनकी 2 फिल्मे रिलीज होने वाली है। जिसमे की उनकी अगली फिल्म वेट्टैयन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म टीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित की गई है। जिसमे रजनीकांत जी एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिखेंगे। वेट्टैयन फिल्म जून में यानी की अगले महीने रिलीज की जाएगी।
अगर रजनीकांत की दूसरी फिल्म की बात करे तो वह भी इसी साल रिलीज की जाएगी जो की तमिल भाषा में होने वाली है। जिस फिल्म का नाम ‘कुली’ होने वाला है। और इस फिल्म को लोकेश कनगराज के द्वारा निर्देशित किया गया है। वहीं इस फिल्म को नवम्बर महीने में रिलीज किया जाएगा। साथ ही इस फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम के पास है तो आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर भी देख सकेंगे।
इसे भी पढ़े:- लड़की ने प्रेमी संग पिता और 8 साल के भाई की करी हत्या, पिता की लाश को किचन में तो भाई को डाला फ्रिज में