Radioactive Equipment and Chemicals Found in Dehradun: देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को डरा दिया है। बता दे देहरादून में पुलिस को एक घर से रेडियोएक्टिव उपकरण और केमिकल मिला है। साथ ही घर में 5 लोग भी मौजूद थे। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सभी रेडियोएक्टिव उपकरण और केमिकल को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेज दिया गया है।
आरोपियों ने बॉक्स खोलने को किया मना | Radioactive Equipment and Chemicals Found in Dehradun
बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली की विकासनगर के एक घर में कुछ संदिग्ध लोगों के पास रेडियोएक्टिव चीजे है। जिसके बाद पुलिस ने एक घर में छापा मारा जो की पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन का था। और वह घर आरोपियों ने किराए पर लिया था। पुलिस को घर में 5 लोग मिले और उनके पास 3 काले रंग के बॉक्स भी थे।
इसे भी पढ़े:- हल्द्वानी की एक लड़की ने कृष्ण भगवान से की शादी, 13 साल से रख रही थी करवाचौथ का व्रत
जब पुलिस ने उन बॉक्स को खोलने की कोशिश की तो वहां पर मौजूद 5 आरोपियों ने बॉक्स खोलने को मना किया और बताया की उसमे रेडियोएक्टिव चीजे है इस लिए इन्हे खोलना खतरनाक हो सकता है और रेडिएशन फैल सकता है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी सभी एजेंसियों से बात की और मकान के खिड़की दरवाजे बंद कर दिए।
टीम ने प्रथमदृष्टया रेडियोएक्टिव पदार्थ नहीं होने की करी पुष्टि
मशीनों से जाँच करने के बाद जब बॉक्सों को खोला गया तो उसके अंदर से रेडियोएक्टिव उपकरण मिले और एक बॉक्स में रेडियोएक्टिव केमिकल जैसा कुछ मिला। जिसके बाद शुक्रवार को नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची। 4 घंटे की जाँच के बाद टीम ने बॉक्स में प्रथमदृष्टया रेडियोएक्टिव पदार्थ के नहीं होने की बात कही। परन्तु उसमे मिला केमिकल रेडियोएक्टिव से मिलता जुलता था। जिसके बाद पुलिस ने उन सभी बॉक्सों को जाँच के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेज दिया।
इसे भी पढ़े:- प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दिया जहर, 9 साल बाद कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
बॉक्स में से मिले रेडियोएक्टिव उपकरणों पर रेडियोग्राफी कैमरा और निर्माता का नाम लिखा था। और निर्माता का नाम बोर्ड ऑफ रेडिएशन एंड आइसोटॉप टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, बीएआरसी/बीआरआईटी, वाशी कॉम्प्लेक्स सेक्टर-20 वाशी नवी मुंबई लिखा था। इस घटना के बाद पांचो आरोपियों को रेडियोएक्टिव उपकरणो व पदार्थ की खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आगरा के निवासी से चल रही थी खरीद-फरोख्त की बात
पुलिस ने जब इस रेडियोएक्टिव उपकरणो व पदार्थ के बारे में आरोपियों से पूछ ताछ की तो उन्होंने बताया की यह उपकरण तबरेज आलम ने 10 महीने पहले सहारनपुर निवासी राशिद से खरीदा था। और अब आगरा के एक व्यक्ति को इन्हे बेचने की बात चल रही थी। इसी के साथ इस मामले में फरीदाबाद और दिल्ली के कुछ लोगों का नाम भी सामने आया है।
इसे भी पढ़े:- देहरादून में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनाने और पार्टनरशिप के नाम पर युवक से हड़पे 19 करोड़ रुपये, तीन पर केस हुआ दर्ज