HomeUttarakhandदेहरादून में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनाने और पार्टनरशिप के नाम पर युवक...

देहरादून में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनाने और पार्टनरशिप के नाम पर युवक से हड़पे 19 करोड़ रुपये, तीन पर केस हुआ दर्ज

In Dehradun Rs 19 Crore was Grabbed From a Young Man in the Name of Forming a Group Housing Society and Partnership: आज उत्तराखंड के देहरादून में एक ऐसा केस आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जहां पर एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी और कहा की साल 2013 में तीन लोगों ने उससे संपर्क किया। और कहा की वह लोग देहरादून में एक बड़ी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनाना चाहते हैं और उसमे वह उसे अपना पार्टनर बनाना चाहते है। जिसके बाद उन्होंने उससे धीरे धीरे करके करोडो रुपये ले लिए।

तीन युवकों ने कंपनी में पार्टनरशिप देने का झांसा देकर हड़पे 19 करोड़ रुपये

जानकारी अनुसार कहा जा रहा है दिल्ली निवासी मुकेश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और कहा की जितेंद्र खरबंदा, अजय पुंडीर और अजय खरबंदा ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया की जितेंद्र ने उसे कहा की देहरादून में वह एक बड़ी हाउसिंग सोसाइटी बनाना चाहता है। और इसके लिए उसे निवेश की जरुरत है।

जिसके बाद उसने मुकेश कुमार को बहाना मारा की बाहर के राज्य के लोग 250 वर्गमीटर से ज्यादा जमीन नहीं खरीद सकते इस लिए अजय पुंडीर के नाम पर जमीन खरीदी जाएगी। और मुकेश कुमार ने उनकी इस बात पर विश्वास करके 19 करोड़ रुपये कंपनी के खाते में डाल दिए। जिसके बाद आरोपियों ने एक फर्जी कंपनी बनाई और उसमे सारे पैसे ट्रांसफर कर लिए। कोर्ट के आदेश देने पर इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

आरोपियों ने दस्तावेजों में भी किया फर्जीवाड़ा

पीड़ित मुकेश कुमार ने आरोप लगाया की जितेंद्र खरबंदा ने 2013 में उसके साथ धोका धड़ी करके उससे प्रोजेक्ट के नाम पर पैसे हड़पे है। जितेंद्र ने उसे कहा था की अजय पुंडीर उत्तराखंड का मूल निवासी है जिसकी मदद से वह जमीन खरीदेंगे और बाद में उसे कुछ पैसे देकर कंपनी से बहार कर देंगे।

लेकिन पैसे मिलने के बाद आरोपी पीड़ित मुकेश से लगातार झूठ बोलते रहे और साल 2017 तक प्रोजेक्ट के शुरू होने और मोटी कमाई का झांसा देते रहे। इसी के साथ मुकेश ने यह भी बताया की पैसे हड़पने के लिए आरोपियों ने दस्तावेजों में भी फर्जीवाड़ा किया। पीड़ित मुकेश के द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जाँच भी शुरू कर दी गई है।


इसे भी पढ़े:- World Population Day: 2020 में करोना महामारी के कारण नहीं हुई जनगणना, 2011 में इतनी थी उत्तराखंड में महिला और पुरुष की संख्या

इसे भी पढ़े:- सेना का जवान गदेरे में नहाते हुए पानी के तेज बहाव में डूबा, बुजुर्ग व्यक्ति के कहने पर भी नहीं मानी बात

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here