HomeUttarakhandआरोपी ने घर में घुसकर काटी युवक की गर्दन, नेपाल भागने के...

आरोपी ने घर में घुसकर काटी युवक की गर्दन, नेपाल भागने के चक्कर में कूदा नदी में लेकिन नहीं आ पाया बहार

Minor Stabbed To Death In Dharchula Pithoragarh: धारचूला से एक खबर सामने आई है जहां पर एक युवक ने 17 साल के नाबालिग युवक के गले पर चाकू मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था और इसी के चलते वह काली नदी में कूद गया। और तब से उसका कुछ पता नहीं चल सका है। और पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

आरोपी ने सब्जी काटने वाले चाकू से काटी गर्दन | Minor Stabbed To Death In Dharchula Pithoragarh

जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की जिसकी हत्या की गई है उसका नाम अनुज सिस्ताल है और वह धारचूला के छलमा छिलासों का रहने वाला है। जिसकी उम्र 17 वर्ष थी। व उसके पिता का नाम कुंदन सिस्ताल है। अनुज देहरादून में काम करता था और तीन दिन पहले ही वह धारचूला आया था। और वह अपनी बुआ के घर रह रहा था जो की गर्ब्याल खेड़ा में स्थित है।

कहा जा रहा है की शनिवार सुबह के करीब 10:45 पर आरोपी घर में आया। और सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गले में वार कर दिया। जिस समय यह घटना घटी उसकी बुआ दुकान पर गई थी। जैसे ही युवक के चींखने की आवाज आस पास के लोगो ने सुनी तो वह अनुज के पास गए और जब उन्होंने अनुज को घायल अवस्था में देखा तो वह उसे लेकर अस्पताल चले गए।

इसे भी पढ़े:- रुद्रप्रयाग में 250 मीटर नीचे नदी में जा गिरा टेंपो ट्रैवलर, अब तक 13 की हुई मौत 13 हुए घायल

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी भागकर काली नदी किनारे खोतिला पहुंच गया। जहां से नेपाल जाने के चक्कर में आरोपी ने काली नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद आरोपी का कुछ पता नहीं चल सका। बता दे कहा जा रहा है की आरोपी भी एक नाबालिग युवक है।

आरोपी नदी में कूदने के बाद नहीं आया बहार

इस घटना को देखने वाले दो नाबालिग युवको ने बताया की आरोपी नदी में कूदा तो है लेकिन बहार नहीं निकला। इस घटना के बाद कुंवर सिंह रावत के मार्गदर्शन में पुलिस ने काली नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला।

इसी के साथ आरोपी सभी को चकमा देकर नेपाल न भाग गया हो. इसको देखते हुए धारचूला पुलिस के द्वारा इस मामले की खबर नेपाल पुलिस को भी दे दी गई है। मृतक के पिता के द्वारा केस दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। और अनुज को आरोपी ने क्यों मारा इसका पता लगाने में पुलिस लगी हुई है।


इसे भी पढ़े:- कैंची धाम के 60वें स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, मेले में 2 लाख से अधिक लोगो के आने की उम्मीद

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here