HomeऑटोमोबाइलMG Cyberster Price in India: आ रही है इंडिया में नई सुपर...

MG Cyberster Price in India: आ रही है इंडिया में नई सुपर कार, कर देगी फरारी की छुट्टी

MG Cyberster Price in India: हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी आज की इस नई पोस्ट में. आपने MG कार कंपनी का नाम जरूर सुना होगा। और MG की कारों को सड़को पर चलते हुए भी जरूर देखा होगा। MG अपनी कार में बेहतरीन डिजाइन और अधिक फीचर देने के कारण काफी फेमस है। यह एक ब्रिटिश कार ब्रांड है लेकिन इस कंपनी की ओनरशिप एक चीनी कंपनी SAIC मोटर के पास है।

MG की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। और अब MG भारत में अपनी एक नई कार लॉन्च करने जा रही है। जो एक बेहतरीन कार होने वाली है। और यह कार भारत में एम जी साइबरस्टर के नाम से आएगी। जो एक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। और आज हम अपनी इस पोस्ट में इस MG कार के बारे में बताएंगे. और इस कार से जुडी सभी जानकारी भी आपको देंगे।

कार का नामMG Cyberster
फीचर्सपार्किंग सेंसर, डिस्क ब्रेक, 360 कैमरा व्यू, इलेक्ट्रिकल सीजर डोर, बोस का म्यूजिक सिस्टम
मोटर पावर 535 bhp पावर, 725 Nm का टॉर्क
बैटरी 77 kWh, 64 kWh
रेंज 520
लॉन्च डेट2024
कीमत 53 लाख (expected)

इसे भी पढ़े:- BYD Seal launched in India: 200 किमी चलाने के लिए सिर्फ 15 मिनट चार्ज करना होगा जाने क्या रहेगा प्राइस

MG Cyberster Car Design | MG साइबरस्टर कार डिज़ाइन

MG Cyberster Price in India 2

MG की तरफ से आने वाली MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार के डिज़ाइन की बात करे. तो यह कार एक नए ज़माने की स्पोर्ट कार के डिजाइन के साथ आती है। इस कार के फ्रंट में हमें स्टाइलिश बम्पर और हेड लाइट देखने को मिलती है। इसी के साथ इसके फ्रंट में हमें MG का लोगो भी देखने को मिलता है। इस कार के साइड डिजाइन की बात करे तो इस कार के साइड में हमें इलेक्ट्रिक सीजर डोर मिलते है। जो इस कार को काफी स्टाइलिश बनाते है। और इसमें 20 इंच के बेहतरीन डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए गए है। जिसमे से डिस्क ब्रेक और लाल रंग के कैलिपर दिखाई देते है। जो काफी कूल लगते है।

इस कार की सबसे बड़ी खासियत इस कार की छत है. जो एक बटन दबाने से हट जाती है। जिस वजह से यह कार आप बिना रूफ के भी चला सकते है। जो दिखने में काफी कूल और स्टाइलिश लगता है। अब अगर इसके रियर साइड की बात करे. तो इनमे हमें स्टायलिस LED टेल लाइट दी गई है। और इसमें हमें ऐरो के आकार के LED इंडिकेटर दिए गए है। इसके ऊपर की तरह एक LED रिफ्लेक्टर और MG का लोगो भी दिखाई देता है।

MG Cyberster Car Interior | MG साइबरस्टर कार इंटीरियर

MG Cyberster Price in India 1

MG कंपनी ने अपनी इस नई कार के इंटीरियर पर भी काफी ध्यान दिया है। इसके इंटीरियर में हमें ब्राउन कलर का सॉफ्ट लेदर देखने को मिलता है। जो इसे अंदर से काफी प्रीमियम लुक देने में मदद करता है। इसके डेशबोर्ड की बात करे. तो उनमे हमें अलग तरह से लगाई गई 4 स्क्रीन देखने को मिलती है। इस कार में सीट भी काफी आरामदायक और स्टाइलिश दी गई है। और एक खास बात इसमें हमें सिर्फ 2 ही सीट दी गई है. क्योकि यह एक 2 सीटर कार है।

इसे भी पढ़े:- Hyundai Alcazar Facelift Launch Date: 7 सीटर SUV कार की दुनिया में तहलका मचाने आ रही है Hyundai की ये नई कार, जाने कब और कितने में होगी लॉन्च

MG Cyberster Car Features | MG साइबरस्टर कार फीचर्स

MG की तरफ से आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक कार में हमें भर भर के फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें हमें पार्किंग सेंसर, डिस्क ब्रेक, 360 कैमरा व्यू, इलेक्ट्रिकल सीजर डोर, बोस का म्यूजिक सिस्टम, और 3 डिस्प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोल्डेबल रूफ जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।

MG Cyberster Car Battery, range and Motor | MG साइबरस्टर कार बैटरी और मोटर

MG Cyberster Price in India 4

इस कार में हमें 2 वेरियंट देखने को मिलते है। जिसमे एक रियर व्हील ड्राइव और दूसरा ऑल व्हील ड्राइव है। इस कार के रियर व्हील ड्राइव वेरियंट में और ऑल व्हील ड्राइव वेरियंट में अलग-अलग बैटरी देखने को मिलती है। जिसमे की रियर व्हील ड्राइव वेरियंट में हमें 64 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है। यह मोटर 308 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है और वही यह कार 520 km की रेंज देती है।

वही इस कार का दूसरा वेरियंट ऑल व्हील ड्राइव 77 kWh के बैटरी पैक के साथ आता है। जो इस कार को 580 किमी तक की रेंज प्रदान करता है। इस कार में हमें दो मोटर देखने को मिलती है जो 535 bhp की पावर और 725 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और यह कार 0 से 100 की स्पीड मात्र 3.2 सेकेंड में पकड़ सकती है।

MG Cyberster Date in india

जैसा की MG अपनी नई इलेक्ट्रिक कार साइबरस्टर को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन अभी इंडिया में इसके लॉन्च को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। परन्तु अभी यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। लेकिन उम्मीद करी जा रही है। की इस कार को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

MG Cyberster Price in India

नई इलेक्ट्रिक कार साइबरस्टर की कीमत की बात करे. तो यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50,000 यूरो में लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन इंडिया में यह कार किस कीमत पर लॉन्च होगी इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। परन्तु अगर यह कार इंडिया में भी अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत पर लॉन्च होती है। तो यह कार इंडिया में लगभग 53 लाख रुपये में लॉन्च होगी।

इसे भी पढ़े:- Hyundai Creta N Line Price: हुंडई की तरफ से आ रही है एक नई कार जो कर देगी Creta की छुट्टी, जाने क्या है फीचर कीमत और सब कुछ


Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here