HomeमनोरंजनKarachi To Noida Teaser: सीमा हैदर निकली भारतीय जासूस मचा बवाल, सीमा...

Karachi To Noida Teaser: सीमा हैदर निकली भारतीय जासूस मचा बवाल, सीमा हैदर पर बनी मूवी “कराची टू नोएडा” ट्रेलर ने मचाया धमाल

Karachi To Noida Teaser: हेलो दोस्तों, आज हम अपने नये ब्लॉग में सीमा हैदर पर बनी फिल्म Karachi to Noida के बारे में जानकारी देंगे। जी हाँ, सीमा हैदर पर बनी फिल्म Karachi to Noida का Trailer रिलीज़ हो गया। काफी समय से सीमा हैदर सोशल मीडिया और न्यूज़ के माध्यम से काफी वायरल है। जिसके चलते अब सीमा हैदर की स्टोरी को बड़े परदे पर मूवी के माध्यम से दिखाया जायेगा। ये पूरी मूवी सीमा हैदर पर बनी है, जबकि मूवी में सीमा का किरदार रियल लाइफ से काफी अलग है। इस मूवी में सीमा हैदर का नाम सायमा हैदर खान जो की एक आईएसआई एजेंट न होकर बल्कि रॉ एजेंट का रोल कर रही है। ट्रेलर के आते ही टीवी, मनोरंजन क्षेत्र में धमाल मच गया है। इसके ट्रेलर को देख अनुमान लगाया जा रहा है की ये मूवी सुपर हिट जाएगी।

Karachi to Noida का Trailer रिलीज़

इस फिल्म के ट्रेलर में सीमा हैदर को उनकी असल जिंदगी में लगे आरोपों के उलट ISI एजेंट नहीं बल्कि Row एजेंट दिखाया गया है जब इस बात का पता पाकिस्तान को लगता है तो वहां पर बवाल मच जाता है वहीं ट्रेलर में यह भी दिखाया जाता है की पाकिस्तान को इस बात का पता चलने से पहले ही सीमा हैदर पाकिस्तान से भाग कर भारत वापस आ जाती है। और लोगो के बीच घुलमिल कर रहने लगती है जिसके बाद उन्हें पड़ोसियों द्वारा परेशान भी किया जाता है।


इस ट्रेलर में असल जिंदगी में वायरल हुआ डायलॉग जैसे – “लप्पू सा सचिन” को मूवी में भी लिया गया है। इस ट्रेलर से यह भी पता चला है की इस मूवी में सीमा हैदर का नाम सीमा हैदर की जगह सायमा हैदर खान और पहले पति का नाम गुलाब हैदर की जगह एहसान खान रखा गया है।

Karachi To Noida” फिल्म स्टारकास्ट

अमित जानी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी देते हुए बताया की ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म में फरहीन फलक सीमा हैदर के किरदार में नजर आएंगी और साथ ही सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव दिखाई देंगे और अन्य कलाकारों की बात करें तो रोहित चौधरी कराची पुलिस कमिश्नर के किरदार में और याया खान मनोज बक्शी पाक आर्मी अफसर के रोल में हैं। और फिल्म का निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है, और भरत सिंह और अमित जानी ने इस फिल्म का निर्माण किया है। और इस फिल्म की कहानी और संवाद भी अमित जानी ने ही लिखे हैं।

Karachi To Noida फिल्म रिलीज डेट

सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर आधारित फिल्म कराची टू नोएडा की रिलीज डेट की घोषणा की जा चुकी है निर्माता और निर्देशक अमित जानी ने इस फिल्म को इस गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को रिलीज करने का फैसला किया है।

सीमा हैदर की प्रेम कथा

Karachi To Noida

यदि आप सोशल मीडिया का उपयोग करते हो तो, आपने कुछ समय पहले सचिन और पाकिस्तान की सीमा हैदर की प्रेम कहानी जरूर सुनी होगी। इस प्यार की कहानी की शुरुआत एक ऑनलाइन गेम pubg के जरिए हुई और इसी गेम के जरिये सीमा हैदर और सचिन को एक-दूसरे से प्यार हो गया। बताया जाता है की सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल और नेपाल के रास्‍ते अवैध रूप से भारत आई थी और उसके साथ उसके के पहले पति के चार बच्चे भी आए थे। इस प्रेम कहानी के वायरल होने के बाद जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स यह एक मजाक लगा तो वहीं कई लोगों को उनकी यह प्रेम कहानी अच्छी लगी।
इस प्रेम कहानी की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म निर्माता अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन पर फिल्म बनाने फैसला लिया। और इसका नाम कराची टू नोएडा रखा जिसका ट्रेलर 26 ऑक्टूबर 2023 को रिलीज कर दिया गया है।

सीमा हैदर पर लगे आरोप

सीमा हैदर के पाकिस्तानी होने के कारण कई तरह के आरोप लगते रहे है जिसमे की सबसे बड़ा आरोप यह लगाया गया था की वह एक पाकिस्तानी खुफ़िआ एजेंसी ISI की एजेंट है और पाकिस्तान ने भारत की जासूसी करने के लिए भेजा है। और साथ ही वह पाकिस्तान से नेपाल और नेपाल के रास्‍ते अवैध तरह से भारत आई है इस बात पर भी देश भर में सीमा हैदर पर कई सवाल उठते रहे है।


Dunki Release Date in India 2024: जवान फिल्म की शानदार सफलता के बाद शाहरुख खान अगली फिल्म ‘डंकी’ जाने कब होगी रिलीज

Fighter New Poster Out: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण “Fighter” मूवी में दिखेंगे एक साथ, मूवी जल्द होगी रिलीज

The Marvels Release Date in India: जाने किस दिन रिलीज होगी मार्वल की “द मार्वल्स” धांसू फिल्म

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here