Homeटॉप स्टोरीज़Indrani Mukerjea Net Worth: बेटी की हत्या करने का लगा था आरोप,...

Indrani Mukerjea Net Worth: बेटी की हत्या करने का लगा था आरोप, आज है 1600 करोड़ की मालकिन

Indrani Mukerjea Net Worth: हेलो दोस्तों आज के समय में इंद्राणी मुखर्जी ट्रेंडिंग में चल रहा है। और हर को इंद्राणी मुखर्जी के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है। बता दे की इंद्राणी मुखर्जी एक जानी मानी हस्ती है। जिन्होंने कम उम्र में ही करोडो रूपये की संपत्ति बना ली।

जिस कारण हर कोई उनकी नेटवर्थ को जानने के लिए इंटरनेट पर इंद्राणी मुखर्जी नेटवर्थ लिख कर सर्च कर रहा है। और आज हम अपने इस आर्टिकल में इंद्राणी मुखर्जी कौन है? और चर्चा में क्यों बनी है. से लेकर उनकी नेटवर्थ के बारे में आपको बताएंगे. तो चलिए शुरू करते है।

कौन है इंद्राणी मुखर्जी | Who is Indrani Mukherjee?

आपको बता दे इंद्राणी मुखर्जी एक पूर्व मीडिया कार्यकारी और मानव संसाधन सलाहकार हैं। बताया जाता है. की इनका जन्म 1972 को असम के गुवाहाटी में हुआ था। जिसके बाद उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं रहकर करी. जिसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए इंद्राणी शिलांग चली गई. जहाँ उन्होंने लेडी कीन कॉलेज में एडमिशन लिया. और वही पर उनकी मुलाकात सिद्धार्थ दास से हुई. और इंद्राणी ने एक लड़की को जन्म दिया जिसका नाम शीना रखा।

कुछ समय बाद उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया जिसका नाम मिखाइल रखा। इसके बाद उन्होंने अपने बच्चो को अपने माता पिता के पास छोड़ दिया. और कोलकाता चली गई। जहाँ पर वह संजीव खन्ना नाम के एक शख्स से मिली। और उन्होंने साल 1993 में संजीव खन्ना से शादी कर ली। इसके बाद 1997 में उनकी एक बेटी भी हुई. जिसका नाम विधि रखा।

इसे भी पढ़े:- Aishwarya Rai Net Worth: संपति में बॉलीवुड अभिनेत्रियों और अपने पति को छोड़ा पीछे! नेटवर्थ जानकर हो जायेंगे हैरान

लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली. और 2002 में इंद्राणी मुखर्जी और संजीव खन्ना का डिवोर्स हो गया। संजीव खन्ना से डिवोर्स होने के बाद इन्होने पीटर मुखर्जी नाम के व्यक्ति से शादी करी। पीटर मुखर्जी के पास यूनाइटेड किंगडम की नागरिकता थी। जिस कारण इंद्राणी को यूनाइटेड किंगडम की नागरिकता हांसिल हो गई। और वह एक ब्रिटिश नागरिक बन गई।

indrani mukherjee case | इंद्राणी मुखर्जी पर लगा बेटी की हत्या का आरोप

Indrani Mukerjea Net Worth 1 1

बताया जाता है. की इंद्राणी मुखर्जी ने लगभग 3 शादिया करी थी। जिनमे से पहले पति से उनकी एक बेटी भी थी। जिसका नाम शीना था। जिसकी हत्या करने का आरोप उसकी माँ इंद्राणी मुखर्जी और उसके सौतेले पिता यानी पीटर मुखर्जी (इंद्राणी मुखर्जी का तीसरा पति) और इंद्राणी के ड्राइवर पर लगाया गया है।

बता दे की इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पहले पति सिद्धार्थ दास से हुए दोनों बच्चो. शीना और मिखाइल को पीटर मुखर्जी से अपने भाई बहन के रूप में मिलवाया था। जिसके बाद 2006 से दोनों बच्चे पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी के साथ रहने लगे. परन्तु 2012 के बाद से शीना को कभी देखा नहीं गया।

इसे भी पढ़े:- Nora Fatehi Net Worth: नोरा फतेही की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, एक फिल्म के लेती हैं इतने करोड़ रुपये

The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth

बता दे की इंद्राणी मुखर्जी पर नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज आ रही है। जिसका नाम “द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रुथ” है। इस सीरीज का प्रीमियर 23 फरवरी को किया जाना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्योकि CBI के द्वारा सीरीज पर रोक लगाने की मांग करी गई थी। जिसे खारिज कर दिया गया है।

बताया जा रहा है. की कोर्ट ने कहा है. की इस सीरीज में उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला जो चल रहे केस के खिलाफ हो। यह सीरीज इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा के गायब होने के ऊपर आधारित है। और अब इस सीरीज को जल्द ही रिलीज करे जाने की उम्मीद है।

Indrani Mukerjea Net Worth | इंद्राणी मुखर्जी कुल संपत्ति

यदि आप इंद्राणी मुखर्जी की कुल संपत्ति के बारे में जानना चाहते है। तो बता दे की इन्द्राणी मुखर्जी की कुल संपत्ति करोडो में है। क्योकि वह कुछ बड़ी कंपनियों में ऊंचे औधे पर काम कर चुकी है। और इंद्राणी मुखर्जी की कुछ बड़ी कंपनियों में हिस्से दारी भी थी। बताया जा रहा है। की इंद्राणी मुखर्जी की कुल संपत्ति साल 2017 में 1600 करोड़ रुपये थी।

नामइंद्राणी मुखर्जी
जन्म तिथि1972 
जन्म स्थानगुवाहाटी , असम
धर्महिन्दू
कॉलेजलेडी कीन कॉलेज
डॉक्यूमेंट्री-सीरीजThe Indrani Mukerjea Story: Buried Truth
नेटवर्थ1600 करोड़(2017)

इसे भी पढ़े:- Pankaj Tripathi Net Worth: पंकज त्रिपाठी छोटे-छोटे नाटकों, टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड तक का सफर, आज कमाते है इतना की हैरान हो जायेंगे आप सब


Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here