HomeमनोरंजनIndian Idol Winner 2024: वैभव गुप्ता ने जीता सीजन मिले 25 लाख...

Indian Idol Winner 2024: वैभव गुप्ता ने जीता सीजन मिले 25 लाख और सरप्राईज़ इनाम जानकार हैरान होजाएंगे

Indian Idol Winner 2024: इस साल का इंडियन आइडल सीजन 14 का विजेता घोषित कर दिया गया है जोकि कानपुर के वैभव गुप्ता है जिनको 25 लाख रुपए की धनराशि और मारुती सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा इनाम के तौर पर मिली है तथा दूसरे स्थान के विजेता शुभदीप दास चौधरी को 5 लाख और तीसरे स्थान वाले पियूष पंवार को भी 5 लाख और थर्ड रनर-अप यानी चौथे स्थान की विजेता अनन्या पाल को 3 लाख की धनराशि मिली।

Vaibhav Gupta Indian Idol Winner 2024
Introduction

वैभव गुप्ता कानपुर के रहने वाले है कानपुर में इनकी किराने की दूकान है इनकी जॉइंट फॅमिली है पूरा परिवार साथ ही रहता है वैभव की अपने पापा से अनबन चलती रहती है इनकी इनके पापा के साथ ज्यादा बात नहीं बनतीइनके परिवार में इनको छोड़कर किसीको भी संगीत का शौंक नहीं है ये बचपन से ही संगीत सीखते आये है ये इंडियन आइडल का ऑडिशन पहले भी दे चुके है लेकिन किसी कारण वश ये सेलेक्ट नहीं हो पाए लेकिन आज नाकि ये सेलेक्ट हुए बल्कि जीत कर भी आये।
Vaibhav Gupta Instagram – vaibhavgupta_sings

vaibhav 1

इनकी स्पेशलिटी क़वाली सॉन्ग को गाने में है ये क़व्वाली सॉन्ग बहुत अच्छे से गाते है उसके साथ क्लासिकल गाने भी काफी अच्छे से गा लेते है वैभव ज़ी टीवी के सारे गा मा पा 2021 में भी ऑडिशन दे चुके है और ये रेडियो सुपर सिंगर में भी विनर रह चुके है वैभव ने कई भावुक कर देने वाले गाने गाकर दर्शको और जजस को भी इमोशनल कर दिया था।

वैभव की कुछ दिलचस्प बातें-

वैभव ने अपने टैलेंट से बहुत से दर्शको का दिल तो जीता ही साथ में उसने कुछ बॉलीवुड स्टार का भी दिल जीता अपनी नयी फिल्म का प्रमोशन करने आये ऋतिक रोशन ने वैभव की आवाज सुनकर बोला की “जैसे मैं किसी मूवी में आर्मी या एयर फाॅर्स की ड्रेस पहन कर जो अजीब सी ताकत महसूस होती है वही ताकत मुझे आपकी आवाज सुनकर महसूस हुई“।

All Contastant Indian Idol Season 14

POSITION NAME CITY STATUS
1stVaibhav GuptaKanpurWINNER 3-3-24
2ndShubhdeep DasKolkataRunner-Up 3-3-24
3rdPiyush PanwarRajasthanThird Place 3-3-24
4thAnanya PalKolkataFourth Place 3-3-24
5thAnjana PadmanabhanMumbaiFifth Place 3-3-24
6thAdya MishraFaridabadSixth Place 3-3-24
7thObom TanguArunachal Pradesh*Eliminated* 24-2-24
8thDipan MitraKolkata *Eliminated* 18-2-24
9thUtkarsh WankhedeNagpur*Eliminated* 4-2-24
10thMenuka PoudelNepal*Eliminated* 4-2-24
11thMuskan SrivastavaGhaziabad*Eliminated* 21-1-24
12thMahima BhattacharjeeKolkata*Eliminated* 7-1-24
13thSurender KumarRajasthan*Eliminated* 10-12-23
14thMaithili ShomeMumbai*Eliminated* 26-11-23
15thGayathry RajivKochi*Eliminated* 12-11-23

Indian Idol Season 14 Judges

इंडियन आइडल के चौदहवें सीज़न को होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला ने कीया था। श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार सानू इस सीज़न के जज थे।

इसे भी पढ़े:- Jhalak Dikhhla Jaa Winner 2024: विजेता को कितने लाख रुपये मिले जानकार दिमाग घूम जाएगा जानिये

इंडियन आइडल 14 जीतने पर वैभव गुप्ता ने क्या कहा –

“Indian Idol Winner 2024” मुझे यह इंडियन आइडल सीजन की टॉफी जीतना एक सपना जैसा लग रहा है इस शो की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है मेरा इस शो में सफर भावनाओ और चुनौतियों से भरा एक रोमांचक सफर के रूप में कट गया मैं हर व्यक्ति जिसने मुझपर विश्वास किया चाहे वो हमारे जजस ही किउ न हो मैं उन सबका बहुत आभारी हूँ।

जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी और मेरी दिग्गज टीम जिसने मेरी प्रतिभा को और निखारने में मेरी मदद की और मेरा ये सपना पूरा हो पाया लेकिन सबसे ज्यादा शुक्रिया मैं अपने दर्शको का करता हु जिनके समर्थन से मैं आगे बढ़ पाया मेरे लिए वोट करने के लिए और मेरा उत्साह बढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद मैं आप सभी को एक सच्चे आदर्श जैसा महसूस करता हूँ।


image source – social media
हमारा लेख पसंद आये तो दोस्तों के साथ शेयर करें अगर हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट में बताये हम आपको सही जानकारी देने को प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here