Garbage Disposal Scheme Uttarakhand:आज के समय में फोटो खींचने का चलन बढ़ता जा रहा है और हर कोई फोटो खींच रहा है। लेकिन अब आप कूड़ा फेकने वालो की फोटो खींचकर पैसे भी कमा सकते है। उत्तराखंड सरकार के द्वारा बढ़ते कूड़े की समस्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। जो थोड़ा फ़िल्मी लगता है। लेकिन यह सच है। जिससे आप कूड़ा फेंकने वालो की फोटो खींचकर पैसे भी कमा पाएंगे। तो चलिए जानते पूरी खबर के बारे में।
Garbage Disposal Scheme Uttarakhand
CCTV कैमरो का होगा इस्तेमाल: कूड़े के इधर उधर फेके जाने की समस्या को देखते हुए मुख्य सचिव ने कई कड़े फैसले लिए है। ताकि ठोस कूड़े को पूरी तरह से निपटाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसके लिए मुख्य सचिव ने घर घर से कूड़ा इकठा करने जैसे कार्य को करने की दिशा में कदम उठाया है और साथ ही लोगो में भी इस योजना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी कई योजना चलाई है।
कूड़े को इधर उधर फेके जाने की कारण सरकार के द्वारा अक्सर कूड़ा फेंके जाने वाली सार्वजनिक जगहों पर CCTV कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया है। ताकि सड़क के किनारे या सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेकने वाले लोगो को पकड़ा जा सके। और उनका चालान काटा जा सके।
इसे भी पढ़े :- Uttarkashi ke Janglon me Lagi Aag: तीन दिन से धूं-धूंकर जल रहे है जंगल, वन विभाग की टीम लगी है आग बुझाने में
फोटो भेजने पर मिलेंगे पैसे | You will get paid for sending photos
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने एक अनोखा कदम उठाया है। जिसमे उन्होंने कूड़े को निपटाने के लिए आम लोगो को भी इसमें शामिल किये जाने की योजना बनाई है। जिसमे आम नागरिको को कूड़ा फैकने वाले की फोटो खींचकर भेजने को कहा जायगा। और उन्हें इसका इनाम भी दिया जाएगा। यह इनाम कूड़ा फेंकने वाले का चालान काटने के बाद चालान के पैसो का 50 % होगा। जो उन्हें इनाम के तोर पर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े :- Vineeta Bhandari Rishikesh Case:खुदकुशी है या हत्या?
प्रदेश डस्टबिन फ्री | State Dustbin Free
कूड़े को निपटाने के लिए मुख्य सचिव ने 15 दिन के अंदर पुरे प्रदेश को डस्टबिन फ्री बनाने के भी निर्देश दिए है। ताकि प्रदेश में सड़क के किनारे डस्टबिन न हो। इसके लिए उन्होंने घर घर से कूड़ा लेने के लिए क्रमचार्यो को बढ़ाने तथा कूड़े वाले वाहनों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इस योजना के लिए जितने भी बजट की जरुरत पड़ेगी उन्हे दिया जाएगा। और साथ ही सभी डस्टबिन हटने के बाद सभी डस्टबिन उठाने वाले वाहनों में मॉडिफिकेशन करने के प्लान को तैयार करने के भी निर्देश दिए।
लीगेसी वेस्ट हटाने के निर्देश | Legacy Waste Removal Instructions
मुख्य सचिव ने कूड़े को पूरी तरह से निपटाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लीगेसी वेस्ट को जल्द ही हटाए जाने का भी निर्देश दिया है। और लीगेसी वेस्ट को हटाने के बाद खाली हुई जमीन का उपयोग सही तरीके से करने को भी कहा है।
इसे भी पढ़े :- Mool Niwas Swabhiman Maha Rally उत्तराखंड में उठी भूमि कानून 371 और मूल निवास 1950 प्रावधान की मांग