Fraud Of Lakhs Of Rupees In The Name Of Sending To Australia: उधमसिंह नगर में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर एक युवक के साथ 13.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जहां पर दो युवकों ने एक व्यक्ति से 13.50 लाख रुपए ले लिए और पैसे लेने के बाद उसे फर्जी वीजा और पासपोर्ट थमा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
फर्जी वीजा और पासपोर्ट के नाम पर हड़पे लाखो रुपये | Fraud Of Lakhs Of Rupees In The Name Of Sending To Australia
आज के समय में विदेश जाने के लिए युवा हमेशा तैयार रहते है और विदेश जाने के लिए बिना सोचे समझे किसी को भी पैसे दे देते है। जिसका फायदा ठग लोग उठा लेते है और उनसे पैसे हड़प लेते है। और ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर से सामने आया है। जहां दर्शन सिंह नाम के एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।
दर्शन सिंह वमनपुरी गदरपुर का रहने वाला है जिसने पुलिस को बताया की कुछ समय पहले वह बिलासपुर के दो व्यक्तियों से मिला था। जिन्होंने उसे विश्वास दिलाया की वह उसे आस्ट्रेलिया भेजने के लिए पासपोर्ट और वीजा बनाकर दे सकते है। जिसके बाद पीड़ित युवक ने 8 दिसंबर 2022 को उन्हें दो लाख रुपये दिए।
इसे भी पढ़े:- आरोपी ने घर में घुसकर काटी युवक की गर्दन, नेपाल भागने के चक्कर में कूदा नदी में लेकिन नहीं आ पाया बहार
फिर 13 दिसंबर 2022 को उसने आरोपियों को दो लाख रुपये और दिए. जिसके बाद 24 फरवरी 2023 को 1.50 लाख रुपये और 10 जुलाई 2023 को दर्शन सिंह ने आरोपियों को 7.20 लाख रुपये नकद दिए। साथ ही दिल्ली पहुंचने पर आरोपियों ने उससे 98 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से लिए। इस प्रकार आरोपियों ने उससे 13.50 लाख रुपये ले लिए।
पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
दर्शन सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया की 12 जुलाई 2023 को जब वह सुबह चार बजे दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुआ। दुबई पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उसे रोक लिया गया। और नकली वीजा का आरोप लगाकर उसे वापस इंडिया भेज दिया गया। और जब उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके उसे जेल भेजने और हाथ-पांव तोड़कर जान से मरवाने की धमकी दी।
दर्शन सिंह ने यह भी कहा की आरोपियों को पुरे पैसे ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद देने थे। लेकिन उन्होंने डरा-धमकाकर उससे पहले ही पैसे ले लिए। दर्शन सिंह के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पैसे वापस करवाने की मांग पुलिस से की गई है।
इसे भी पढ़े:- रुद्रप्रयाग में 250 मीटर नीचे नदी में जा गिरा टेंपो ट्रैवलर, अब तक 13 की हुई मौत 13 हुए घायल