HomeUttarakhandRoorkeeकिसान को खेत में रखवाली करना पड़ा भारी, हाथी ने पटक पटक...

किसान को खेत में रखवाली करना पड़ा भारी, हाथी ने पटक पटक कर ले ली जान

Elephant Killed Farmer Villagers Created Ruckus in Forest Department: रुड़की से एक दुखद घटना सामने आई है जिसमे एक किसान को एक हाथी ने बुरी तरह पटक पटक के मार डाला। जिस खबर ने पुरे गांव के लोगो को आक्रोश से भर दिया। जिसके बाद गांव के गुस्साए लोगो ने हाथी के द्वारा मारे गए किसान की मौत को लेकर वन चौकी के पास बहुत बड़ा हंगामा किया। तथा उचित मुआवजा देने की भी मांग रखी।

हाथी ने एक किसान की करी हत्या | Elephant Killed Farmer Villagers Created Ruckus in Forest Department

रुड़की में घटी यह दुर्घटना बुग्गावाला क्षेत्र के गांव हरिपुर टोंगिया की है. जहां पर एक किसान जिसका नाम धर्मू भगत था. वह अपने खेत पर रात में पहरा दे रहा था। जानकारी के अनुसार जब वह रात के समय पहरा दे रहा था। तभी एक हाथी उसके खेत में घुस आया. और जैसे ही किसान को किसी के खेत में घुस आने की आहट हुई उसकी आंख खुल गई. और वह खेत में घुसे उस हाथी को भगाने की कोशिश करने लगा।

इसे भी पढ़े:- देहरादून में रक्षक बना भक्षक सिपाही ने दुकानदार से ठगे हजारो रुपये

जिस समय किसान ने उस हाथी को अपने खेत से भगाने की कोशिश की हाथी ने किसान पर हमला कर दिया और उसे पटक पटककर मार डाला। जिसके बाद वहां आस पास के खेतो में रखवाली कर रहे लोगो ने जैसे ही शोर होने की आवाज सुनी वह लोग वहां पर आ गए. और उन्होंने हाथी को वहां से भगा दिया। और फिर हाथी द्वारा मारे गए किसान के घरवालों को भी इस घटना की खबर दी।

गुस्साए ग्रामीणों ने कर दिया बखेड़ा खड़ा

सोमवार की सुबह होते ही इस घटना से नाराज गांव के सभी लोग हरिपुर टोंगिया स्थित वन चौकी के पास पहुँचे और चौकी का घेराव कर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सुचना जैसे ही बुग्गावाला पुलिस को मिली वह भी वन चौकी पर पहुँच गई और बड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया।

पुलिस ने मृत किसान के शरीर को रुड़की के सिविल अस्पताल में भेज दिया। और जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के क्रांति राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी को इस घटना की सूचना मिली. तो विकास सैनी के साथ बहुत अधिक संख्या में किसान रुड़की के सिविल अस्पताल में पहुँच गए और वहां भी बखेड़ा खड़ा कर दिया।

मामले को शांत करने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम भी रुड़की सिविल अस्पताल पहुँची और बड़ी मुश्किल के बाद किसानो को शांत कराया गया। और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


इसे भी पढ़े:- वनाग्नि को बढ़ावा देने पर पुलिस ने 3 लोगो को किया गिरफ्तार, वजह जानके हो गए सब हैरान

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here