Drunk Youths Molested A Female TV Anchor Beat Her Up And Tore Her Clothes: रुड़की से एक खबर सामने आई है जहां एक टीवी चैनल की एंकर अपनी बहन के साथ देहरादून से कार में रुड़की आ रही थी। की दो शराब के नशे में धुत युवकों ने उनके साथ बत्तमीजी की और सड़क पर उनकी गाड़ी रुकवाकर उनके साथ मारपीट भी की। यहाँ तक की उनके कपडे भी फाड़ दिए। उन यूवको के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। और उन आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बाइक सवार युवकों ने की टीवी एंकर के साथ मार पीट | Drunk Youths Molested A Female TV Anchor Beat Her Up And Tore Her Clothes
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह घटना रविवार 9 जून की है जब एक महिला टीवी एंकर देहरादून से रुड़की अपने मायके आ रही थी। और उस टीवी एंकर के साथ उसकी बहन भी थी। रुड़की आते समय अंबाला-देहरादून हाईवे पर काली मंदिर की डाट से 2 नशे में धुत युवक बाइक से उनका पीछा कर रहे थे।
गाड़ी का पीछा करते समय उन दोनों बाइक सवार यूवकों ने उन दोनों महिलाओं पर अश्लील कमेंट और सीटियां भी मारी। और साथ ही उन आरोपी यूवकों ने उन दोनों महिलाओं का वीडियो भी बनाया। व उनका पीछा करते रहे। गाड़ी में सवार दोनों महिलाओं ने उनका विरोध भी किया लेकिन वह नहीं माने।
इसे भी पढ़े:- ऋषिकेश में एक ट्रेन से बरामद हुए एक महिला के कटे हाथ और पैर, रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप
जैसे ही महिलाओं की कार हाईवे पर पड़ने वाले गांव अमानतगढ़ के पास पहुंची. तो दोनों आरोपि युवकों ने कार के सामने बाइक लाकर रोक ली और उन महिलाओं की कार को भी रोक लिया। जिसके बाद वह उनके साथ बदतमीजी करने लगे। और विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट करी साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिए। और हंगामा करते हुए महिलाओं के कार के शीशे तोड़ दिए।
यूवकों पर केस दर्ज कर भेज दिया गया जेल
बीच सड़क पर महिलाओ के साथ मार पीट और हंगामा होता देख वहां भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद उन्होंने बुग्गावाला पुलिस को इस घटना की खबर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया लेकिन दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
लेकिन सोमवार को दूसरे फरार आरोपी को भी पकड़ लिया गया। दोनों आरोपि युवकों के नाम अर्जुन और शिवम है जो की गांव इस्माइलपुर के रहने वाले है। इस घटना पर मनोज शर्मा जो की बुग्गावाला थाना प्रभारी है उन्होंने कहा की दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़े:- पंतनगर में हॉस्टल के कमरे से गायब हुआ M.Tech का छात्र, पुलिस की तीन टीमें भी नहीं कर सकी तलाश