HomeमनोरंजनDhruv Rathee Net worth: 2024 विदेश में रहकर कितना कमा रहे है...

Dhruv Rathee Net worth: 2024 विदेश में रहकर कितना कमा रहे है ये मशहूर यूटूबर जान कर हैरान रह जाएंगे

हरियाणा भारत में जन्मे ध्रुव राठी एक मशहूर यूटूबर है जो अलग अलग टॉपिक्स पर रिसर्चड वीडियोस बनाते है कुछ वीडियोस वायरल होकर यह कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज में भी आये है। यह एक NRI है और फिलहाल जर्मनी में रहकर अपनी यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ा रहे है और अलग अलग टॉपिक्स पर वीडियोस बना रहे है।

Dhruv Rathee Net worth

ध्रुव राठी की नेटवर्थ ग्रोथ अभी कुछ सालो में 10% से बढ़ी है इनकी नेटवर्थ लगभग $7 Million यानी 58 करोड़ भारतीय रूपए हो चुकी है यह नेटवर्थ इनके यूट्यूब की कमाई और ब्रांड प्रमोशन और भी अन्य सोर्सेज से प्राप्त हुई है।

Personal Life

ध्रुव राठी का जन्म 1994 में हरियाणा के शहर रोहतक में एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ था इनकी माता एक टीचर की नौकरी करती थी और पिताजी एक इंजिनियर थे इनके परिवार की कुल कमाई 4000/- पैर महीने होजाती थी बचपन में ध्रुव राठी बहुत जगह घूमे अपनी फॅमिली के साथ ट्रेवल किया क्युकि इनके नाना जी BSF में थे उनकी पोस्टिंग अलग अलग जगह होती रहती थी इसलिए जब ध्रुव के मम्मी पापा नाना से मिलने जाते थे।

Dhruv Rathee Net worth
image source- social media

तब अलग अलग जगह घूमने को मिलता था ये लगभग पूरा भारत घूम चुके है रोहतक के बाद ध्रुव के पापा को दिल्ली में अच्छी नौकरी पर पोस्ट किया जाता है तब ये दिल्ली में शिफ्ट हो जाते है यह बात 2002-3 की है तब इनके पिताजी की मासिक आय 17000 हो गयी थी।

2003 में इनकी लाइफ में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट आया जब इनके पापा को मलेशिया के क्वाला लुम्पुर में शिफ्ट कर दिया जाता है लेकिन ध्रुव और उसकी मम्मी और छोटा भाई शिफ्ट नहीं होते क्युकि इनके पापा की तनख्वा तो ज्यादा थी पर इतनी भी नहीं की इनकी पूरी फॅमिली मलेशिया शिफ्ट हो जाए तो ध्रुव और इनकी फॅमिली दिल्ली ही रुक जाते है लेकिन साल में एक बार मलेशिया घूमने जाते थे।

इसे भी पढ़े:- Tech Burner Net Worth: कैसे कमाई इतनी शौहरत जानकर होजाएंगे हैरान

NameDhruv Rathee
Date of birth8-10-1994
Age30 (2024)
ParentsNot Known*
WifeJuli Lbr
EducationKarlsruhe Institute of Technology
YoutubeDhruv Rathee
Instagramdhruvrathee
Net worth$7 Million (58 करोड़ ) (2024)
NationalityIndian

First Foreign Trip

अपने स्कूल की छुट्टियों के में 2003 में ध्रुव पहली बार विदेश में घूमने जाते है वह इन्हे अलग अलग तरह के खिलोने या खाने की चीज़ें मिलती है और इन्हे मज़ा आता है तब इनकी फॅमिली ने पहली बार एक वीडियो कैमरा लिया था और वह की बहुत साड़ी वीडियोस बनायीं थी ध्रुव बचपन में टीवी पर डिस्कवरी चैनल या नेशनल जियोग्राफिक देखते थे ऐसी चीज़ों को देखकर ध्रुव को घूमने नयी नयी जगह एक्स्प्लोर करने का मन होता था।

2011 में जब अरविन्द केजरीवाल और अन्ना हज़ारे अपने हक़ के लिए धरने पर बैठे थे तब मीडिया इनकी बहुत सी न्यूज़ दिखा रहे थे तब ये चीज़ देख कर ध्रुव के अंदर पॉलिटिक्स में दिलचस्पी जागती है। 2012 में ध्रुव की 12 की बोर्ड परीक्षा ख़तम होने के बाद ध्रुव ने NDA की पढ़ाई शुरू की और परीक्षा में पास भी हो गए लेकिन इंटरव्यू में पास नहीं हो पाए उसके बाद ये जर्मनी चले गए वह जाकर ध्रुव मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने लगे।

इसे भी पढ़े:- Diljit Dosanjh Net Worth: कुल संपत्ति के मामले में दिलजीत दोसांझ नहीं है किसी से कम, एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लेते है लाखो रुपये

Dhruv Rathee Wife

Dhruv Rathee Net worth
image source- social media

2014 में पढ़ाई के लिए इंटर्नशिप करने के लिए रोज़ इन्हे यूनिवर्सिटी से बहार जाना पड़ता था जब ये इंटर्नशिप के लिए रोज़ एक ही ट्राम (जर्मनी का यात्रा वाहन) से जाना पड़ता था तब इन्हे एक लड़की जिसका नाम जुली था, वह उस ट्राम में मिलती है यह रोज़ एक ही ट्राम में सफर करते थे इनकी दोस्ती बढ़ती है और उसके 7 साल बाद यह जुली से शादी कर लेते है।

Dhruv Rathee Net worth
image source- social media

Starting of Youtube Channel

2013-14 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और पहली वीडियो अपने व्लॉग या ट्रेवल वीडियो से शुरुआत की ध्रुव को वीडियो बनाने का शौंक बचपन से ही था इन्होने यूट्यूब प्लेटफार्म के बारे में जाना और रेगुलर वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन इनके पेरेंट्स को यकीन नहीं था की यह यूट्यूब चैनल भी एक करियर ऑप्शन बन सकता है

तो इन्होने यूट्यूब के साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी 2018 में ध्रुव ने इकोनॉमिक्स और बिजनेस मैनजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ख़तम करी जिसके बाद ध्रुव ने अपने यूट्यूब चैनल को फर्स्ट प्रायोरिटी पर रखा उसके बाद लगातार वीडियोस बनायीं और आज 2024 में ध्रुव राठी के 15Million यानी 1.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है और इनकी संपत्ति लगभग 58 करोड़ की है। महीने का लगभग 40-50 लाख कमा लेते है।

इसे भी पढ़े:- Pawan Singh Net Worth: लॉली पॉप लागे लु सुपरहिट गाने के गायक की ये बातें शायद ही आप जानते होंगे

*Controversies*

हाल ही में ध्रुव राठी का एक वीडियो इंटरनेट पर जोरो शोर से वायरल होता दिखा जिसका नाम “Is India Becoming A Dictatorship?” था इस वीडियो में ध्रुव राठी ने मौजूदा सरकार पर कुछ इल्जाम लगाए जिससे कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे है तो कुछ इससे असमर्थ है और बहुत से लोग इसको पोलिटिकल अजेंडा बोल रहे है यह विवाद अभी भी चल रहा है।


हमारा लेख पसंद आये तो दोस्तों के साथ शेयर करें अगर हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट में बताये हम आपको सही जानकारी देने को प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here