HomeमनोरंजनDan Bilzerian Net Worth in Rupees: जुए से कमाई इतनी दौलत जानकर...

Dan Bilzerian Net Worth in Rupees: जुए से कमाई इतनी दौलत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, बन गया जुए का किंग

Dan Bilzerian Net Worth in Rupees: हेलो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएँगे। जिसने करोडो अरबो रुपए कमाए हैं। वैसे तो पैसे कमाने के कई तरीके होते है लेकिन इस व्यक्ति ने जिस काम से पैसे कमाए है। उस काम में अक्सर लोग अपने पैसे गवा देते है यह काम कुछ और नहीं जुआ है। इस शख्श ने सिर्फ जुआ खेलकर इतने पैसे कमाए है की इसे जुए का राजा भी माना जाता है।

यदि आप नहीं जानते की यह शख्श कौन है तो बता दे यह शख्श और कोई नहीं Dan Bilzerian है। जिन्होंने जुआ खेलकर अरबो रूपए कमाए हैं और अगर बात करे की यह किस तरह का जुआ खेलते है तो बता दे की यह पोकर खेलते है। यह खेल ताश के खेलो में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल है। और Dan Bilzerian को पोकर के किंग के नाम से जाना जाता है। और आज हम Dan Bilzerian के साथ-साथ Dan Bilzerian की टोटल कमाई के बारे में भी बताएगें।

कौन हैं Dan Bilzerian

Dan Bilzerian एक अमेरिकन व्यक्ति है। जो की एक पोकर खिलाडी, एक्टर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिज़नेसमैन भी है। इनका जन्म 7 दिसंबर 1980 में अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ था। और इनके पिता का नाम पॉल बिल्ज़ेरियन था। Dan Bilzerian के पिता एक बहुत बड़े बिज़नेसमैन थे। और वह अमीर भी थे। इसलिए Dan के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं थी। और वह शुरुआत से ही एक लक्ज़री लाइफ जी रहे थे और इंजॉय करते थे।

Dan Bilzerian ने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्हें सारी सुख सुविधा तो मिली लेकिन उनके पेरेंट्स के द्वारा उनपर कभी भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया।
बताया जाता है की एक दिन Dan Bilzerian अपने पिता की बंदूक स्कूल में ले गए थे। और स्कूल में सभी को दिखाने लगे। यह सब होने के बाद स्कूल वालो ने Dan को स्कूल के साथ शहर से भी बाहर निकलवा दिया था।

Dan Bilzerian
वास्तविक नामडैनियल ब्रैंडन बिलज़ेरियन
चरित्र का नामडैन बिल्ज़ेरियन
पेशापोकर प्लेयर, अभिनेता, उद्यमी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
उपनामबिल्ज़ेरियन
धर्मईसाई धर्म
जन्म7 दिसंबर 1980
जन्मस्थलअमेरिका के फ्लोरिडा
आयु43
पत्नीहेली ग्राइस
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स32.9 मिलियन 

Dan Bilzerian के करियर की शुरुआत

Dan Bilzerian ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में नौसेना में भर्ती से करी। लेकिन किसी कारण वर्ष उन्होंने नौसेना छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में दाखिला लिया जहां उन्होंने अपराध विज्ञान और व्यवसाय में पढ़ाई की। और इसी बीच Dan को पोकर के बारे में भी पता चला।

इसे भी पढ़ें : Navalben Chaudhary Success Story: Navalben Chaudhary Success Story: रिटायर होने की उम्र में कर डाली 1 करोड़ की कमाई

Dan Bilzerian के जुआ खेलने की शुरुवात

Dan Bilzerian Net Worth in Rupees: कॉलेज में पोकर खेल का पता चलने के बाद Dan Bilzerian ने पोकर खेलना शुरू किया। लेकिन शुरुआत में Dan को नुकसान झेलना पढ़ा और Dan का सारा पैसा डूब गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पोकर की प्रेक्टिस करते रहे और खेलते रहे। और इसके कारण Dan को और ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। यहाँ तक की Dan को जुआ खेलने के लिए अपने पिता की बंदूकों को भी बेचना पड़ा और बंदूकों को बेचकर जो पैसे आए उससे भी जुआ खेला। लेकिन एक दिन ऐसा आया जब Dan ने 10,000 डॉलर जीते। और इसके बाद वह Las Vegas चले गए।

Dan Bilzerian 1

Las Vegas में Dan ने सारा फोकस पोकर खेलने में लगा दिया और फूल टाइम पोकर खेलना शुरू कर दिया। बताया जाता है। की डैन ने 10,000 डॉलर से लगभग 1,87,000 डॉलर जीत लिए थे। जो की एक ही रात में जीते थे। और साथ ही यह भी बताया जाता है। की साल 2013 में एक रात Dan ने करीब 11 मिलियन डॉलर जीते थे। जो करना आसान नहीं था और इसलिए वह काफी चर्चित भी हुए थे।

Dan Bilzerian के कमाई के जरिये

Dan Bilzerian के कमाई के कई जरिये है। जिसमे की कमाई का मुख्य जरिया पोकर है। जिससे वह सबसे ज्यादा कमाई करते है। और इसके साथ वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है। जहाँ पर वह काफी फेमस है और उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 32M से अधिक फॉलोअर्स है। जिससे Dan करोड़ो कमाते है। और Dan Bilzerian की कमाई के तीसरे जरिये की बात करे तो इनकी “इग्नाइट इंटरनेशनल ब्रांड्स लिमिटेड” नाम की कंपनी भी है जहाँ से Dan Bilzerian पैसा कमाते है। और इसके आलावा कमाई के कई और जरिये भी है और वहां से भी Dan पैसा कमाते है।

इसे भी पढ़ें : जाने, कैसे 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़, 1000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी.

Dan Bilzerian की कुल संपत्ति रुपए में

Dan Bilzerian Net Worth in Rupees: Dan Bilzerian की टोटल कमाई की बात करे तो Dan Bilzerian की टोटल नेटवर्थ 310 मिलियन डॉलर है। जिसे अगर इंडियन मुद्रा में बदला जाए तो ये करीब 2500 करोड़ रुपए बनते है।

नामडैन बिल्ज़ेरियन
डैन बिल्ज़ेरियन की कुल संपत्ति रुपए में2500 करोड़ रुपए
डैन बिल्ज़ेरियन की कुल संपत्ति डॉलर में310 मिलियन डॉलर

क्यों है फेमस Dan Bilzerian

अगर आप नहीं जानते की Dan Bilzerian इतने फेमस क्यों है। तो बता दे Dan अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल के कारण दुनिया भर में फेमस है। जिसकी वजह से इनके इंस्टा पर 32M से अधिक फॉलोअर्स है। और यह अपने सोशल मीडया पर अपने लक्ज़री लाइफस्टाइल की फोटो वीडियो अपलोड करते रहते है। और साथ ही यह अपनी लक्ज़री गाड़ियों के कलेक्शन ,बंदूकों के कलेक्शन की भी तस्वीरें डालते रहते है।
और कई लोग Dan को लड़कियों से घिरे दिखाई देने के वजह से भी जानते है और कुछ यह अपने जुए से कमाए पैसो के कारण दुनिया भर में जाने जाते है।


इसे भी पढ़ें : Top 10 YouTubers In India

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here