Chinyalisaur Chamba Bypass Pickup Accident: हेलो दोस्तों चिन्यालीसौड से एक खबर निकलकर आ रही है। जिसमे चम्बा बाईपास मोटर मार्ग कुमराड़ा पर एक एक्सीडेंट हो गया है। जहां पर एक बुलेरो पिकअप कार नीचे खाई में गिर गई है। जिस समय इस कार का एक्सीडेंट हुआ उस समय इस कार में 3 लोग सवार थे।
जिन्हे ज्यादा छोटे नहीं आई है और कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित है। बताया जा रहा है की इस कार में सवार तीनो लोग बड़कोट के रहने वाले थे। इस कार में सवार तीनो लोगो में एक महिला भी शामिल थी और वह भी फिलहाल सुरक्षित है।
बताया जा रहा है की जैसे ही यह एक्सीडेंट हुआ। तो मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगो ने कार में फसे तीनो लोगो को कार से बहार निकाल लिया। लेकिन अभी तक यह नहीं पता लग पाया है की यह एक्सीडेंट कैसे हुआ।
इसे भी बढ़े:- हरिद्वार में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा गुरुकुलम, लगेंगे इतने करोड़ रुपए
इसे भी बढ़े:- 2500 में से 1200 भवन आए हाई रिस्क जोन में, कराए जाएंगे सभी भवन खाली