हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी आज की इस पोस्ट में. जैसा की उत्तराखंड में लोकसाभा के चुनाव शुरू होने वाले है। और हर जगा चुनाव की धूम मची हुई है। और इस समय टेहरी से एक खबर निकलकर आई है। जहां पर बॉबी पंवार निर्दलीय लोकसभा चुनाव में खड़े हो रहे है। जिसने सभी विपक्ष के नेताओ को सोचने पर मजबूर कर दिया है। और दूसरी पार्टी के नेताओ को चिंता में डाल दिया है।
बॉबी पवार टेहरी के एक जाने माने नेता है। और जबसे उन्होंने निर्दलीय लोकसाभा के चुनाव में लड़ने की सोची है. और नामांकन भरा है। कई लोगो ने उन्हें सपोर्ट किया है। और जब वह नामांकन भरने गए तो कई लोगो की भीड़ ने उनका साथ दिया है। जिसे देखने के बाद लगता है. की इस बार चुनाव में बॉबी पंवार का पलड़ा भारी है। इस चुनाव में बॉबी पंवार की सीधी टक्कर टेहरी की महारानी से होने वाली है।
इसे भी पढ़े:-Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Date: निर्वाचन आयोग ने बताई उत्तराखंड चुनाव की तारीख और क्या कहा
बॉबी पवार ने कही ये बड़ी बात
नामांकन भरने आए बॉबी पंवार ने अपने इंटरव्यू में जनता के बीच के कुछ मुद्दों का खुलासा किया। जिसमे उन्होंने कहा की टेहरी में रोजगार खत्म होता जा रहा है। और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जिस वजह से युवा अपना जीवन अच्छे से नहीं जी पा रहे है। इसी के साथ उन्होंने देश में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी चिंता जताई. और कहा की जिस प्रकार ED और CBI का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. वहा सविधान के लिए खतरा है। और यह भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है।