HomeUttarakhandभारी बारिश के चलते मलबा आने से बदरीनाथ-यमुनोत्री हाईवे हुआ बंद, जोशीमठ...

भारी बारिश के चलते मलबा आने से बदरीनाथ-यमुनोत्री हाईवे हुआ बंद, जोशीमठ में भी रात को लोग निकले सुरक्षित स्थानों के लिए

Badrinath and Yamunotri Highways Closed Due to Heavy Rains and Debris: इन दिनों तेज बारिश के कारण पहाड़ी इलाके काफी अधिक प्रभावित हो रहे है। जिस वजह से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाइवे भी मलबा आने के कारण बंद हो गए है। और जोशीमठ में भी ऊपर से पानी और मलबा आने से लोगो को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। साथ ही श्रीनगर व लैंसडौन में भी कई रास्ते बंद हो गए है। जिन्हे जेसीबी के द्वारा मलबा हटाकर खोलने का काम किया जा रहा है।

तेज बारिश के कारण मलबा आने से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे हुए बंद | Badrinath and Yamunotri Highways Closed Due to Heavy Rains and Debris

उत्तराखंड में अधिक बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में कई सड़के बंद हो गई है। जिसमे की बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला पर भी अधिक मात्रा में मलबा आने से वह रास्ता भी बंद हो गया है। जिस कारण बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पीपलकोटी, पाखी, तांगनी में रोक लिया गया है। साथ ही मलबे को हाईवे से हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ यमुनोत्री हाईवे के ओजरी डाबरकोट के पास भी मलबा आने से हाईवे को बंद कर दिया गया।

जोशीमठ के पगनो गांव में बना खौफ का माहौल

पहाड़ों पर हो रही अधिक बारिश का असर जोशीमठ में भी देखने को मिला है। जहां के पगनो गांव में ऊपर से पानी और मलबा आने से लोगों के बीच में खौफ का माहौल बना हुआ है। क्योकि पिछले एक साल से यहाँ पर भूस्खलन हो रहा है। और यहाँ 11 निजी व सरकारी भवन ध्वस्त हो गए थे। कल रात को वहां पर भारी बारिश देखने को मिली। जिसके बाद लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए। कहा जा रहा है की गांव में 53 परिवार खतरे में है।

इसे भी पढ़े:- बदरीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर पहुंचा  उफान पर, रात को जलस्तर और अधिक बढ़ने के डर से खाली कराया तप्तकुंड

श्रीनगर में भी भारी बारिश का असर पड़ रहा है जिसमे की अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। जिस कारण पानी घाटों तक पहुंच गया है। वैसे तो पानी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रहा है। परन्तु घाटों के पानी में डूब जाने से लोगों को शवो का दाह करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लैंसडौन में ग्रामीणों को पैदल ही करना पड़ा मीलों का सफर

पहाड़ी इलाकों में अधिक बारिश से मलबा आने के कारण लोनिवि लैंसडौन की दो सड़के व लोनिवि दुगड्डा की चार सड़के बंद हो गई। जिस कारण कई गावों के बीच सड़क संपर्क कट गया। और ग्रामीण लोगों को पैदल ही मीलों तक चलकर जाना पड़ा। बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगातार काम कर रही है। परन्तु लगातार बारिश आने से सड़कों को खोलने में काफी मुश्किलें हो रही है।

प्रांतीय खंड लोनिवि लैंसडौन के क्षेत्र में कोटडीसैंण-पैयागढ़ी-रजबौ मल्ला-दियोड़ मोटर मार्ग और गुडलखेत-मनीगांव मोटर मार्ग पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित रही। वहीं मलबे के कारण ही निर्माण खंड लोनिवि दुगड्डा के क्षेत्र में हनुमंती-उफरैखाल-गुडाखिला मोटर मार्ग, रथुवाढाब-झर्त-दियोड मोटर मार्ग, पौखाल-दूणी-मांडई मोटर मार्ग और मठाली मोटर मार्ग पर भी आवाजाही प्रभावित रही।


इसे भी पढ़े:- 13 साल के बच्चे पर यूट्यूबर सौरव जोशी से मिलने का हुआ भूत सवार, अकेले इंदौर से भागकर पहुंच गया हल्द्वानी

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here