13 Year Old Child Reached Haldwani From Indore Alone to Meet YouTuber Saurav Joshi: हल्द्वानी में एक अजीबो गरीब घटना घटी है जहां पर एक 8वीं कक्षा का छात्र इंदौर से अकेला हल्द्वानी यूट्यूबर सौरव जोशी से मिलने आ गया। उसके पास हल्द्वानी आने के लिए पैसे नहीं थे। जिसके लिए उसने दुकान में काम किया और पैसे इकट्ठा होते ही हल्द्वानी यूट्यूबर सौरव जोशी के घर पहुंच गया।
13 Year Old Child Reached Haldwani From Indore Alone to Meet YouTuber Saurav Joshi
आज के समय में हर व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। और छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े सभी मोबाइल में यूट्यूब का इस्तेमाल करते है। जहां पर कई बड़े कॉन्टेंट क्रिएटर अपना वीडियो बनाते है। और लोगो का मनोरंजन करते है। जिनको लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। यूट्यूब पर एक ऐसा कॉन्टेंट क्रिएटर भी है जिन्हे बच्चे बहुत पसंद करते है। और उनके बहुत बड़े फैन है। जिनका नाम सौरभ जोशी है जो की यूट्यूब पर ब्लॉग बनाते है।
इसे भी पढ़े:- देहरादून की स्नेह राणा ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन, टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास
कई बच्चे सौरभ जोशी के इतने बड़े फैन है। की उनसे मिलने के लिए वह कुछ भी कर सकते है। और ऐसा ही कुछ हमें हल्द्वानी में देखने को मिला है। जहां पर एक बच्चा यूट्यूबर सौरव जोशी से मिलने इंदौर से अकेला हल्द्वानी भागकर आ गया। जिसके बाद इस घटना की जानकारी यूट्यूबर के द्वारा पुलिस को दी गई। और फिर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करके बच्चे के परिजनों को इसकी खबर दे दी।
इंदौर से भागकर हल्द्वानी पहुंचा 13 साल का बच्चा
बताया जा रहा है की इंदौर से हल्द्वानी आए बच्चे की उम्र मात्र 13 वर्ष है और वह 8वीं कक्षा में पढ़ता है। जब पुलिस और बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने इस बच्चे के परिवार वालों से बात की तो पता चला की उसका बड़ा भाई इंदौर सिटी बस में कंडक्टर का काम करता है और उसकी माँ इंदौर में एक राइस मिल में काम करती है।
बहुत दिनों से बच्चा यूट्यूब पर सौरव जोशी की वीडियो देख रहा था। और उसका बहुत पड़ा फैन बन गया था। एक दिन बच्चे ने प्रेरित होकर सौरव जोशी से मिलने की योजना बनाई। लेकिन उसके पास हल्द्वानी जाने के लिए पैसे नहीं थे। जिसके लिए उसने एक किराने की दुकान में कुछ दिन काम किया। और जैसे ही उसके पास पैसे इकठे हुए. उसने ट्रेन पकड़ी और इंदौर से दिल्ली पहुंच गया। जिसके बाद वहां से उसने बस पकड़ी और सीधे हल्द्वानी पहुँच गया।
इसे भी पढ़े:- बदरीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर पहुंचा उफान पर, रात को जलस्तर और अधिक बढ़ने के डर से खाली कराया तप्तकुंड
परिजन आज ले जाएंगे बच्चे को घर
एक बच्चा अकेले इंदौर से हल्द्वानी अपने मनपसंद यूट्यूबर से मिलने चला गया यह बात काफी चौकाने और डराने वाली है। क्योकि बच्चे का अकेले 1000 किलोमीटर का सफर तय करना खतरनाक भी हो सकता था। और रस्ते में उसके साथ कुछ अनहोनी भी हो सकती थी।
फिलहाल इस घटना की जानकारी बच्चे के परिवार वालो को दे दी गई है और वह जल्द ही बच्चे को ले जाएंगे। लेकिन आज के समय में माता पिता को बच्चो के ऊपर ध्यान देना चाहिए ताकि वह सोशल मीडिया के जाल में फंसकर अनजाने में कोई गलत कदम न उठाए।
इसे भी पढ़े:- गढ़वाल यूनिवर्सिटी से PG करने वाली परिवार की इकलौती बेटियों को मिलेंगे 84 हजार रूपये, यहाँ करे आवेदन