Anisha Ranghar Viral Video: आज के समय में लड़किया बहुत कुछ कर रही है. और हर क्षेत्र में अपने टैलेंट से बहुत नाम भी कमा रही है। ऐसा ही उत्तराखंड की रहने वाली एक लड़की ने किया है। जिन्होंने कम उम्र में ही काफी ऊँचा मुकाम प्राप्त कर लिया है। और आज के समय में उत्तराखंड की जानी मानी सिंगर बन चुकी है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तराखंड की जानी मानी सिंगर Anisha Ranghar ने एक छोटे से इंटरव्यू में अपने बारे में बहुत कुछ बताया। आइये जानते है. की अनीशा ने अपने छोटे से इंटरव्यू में क्या कहा।
Who is Anisha Rangad? | कौन है अनिशा रांगड
बता दे की अनिशा रांगड उत्तराखंड की एक पहाड़ी सिंगर है। जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2000 को उत्तराखंड के ढालवाला ऋषिकेश में हुआ था। इनकी माता का नाम श्रीमती बीना देवी और पिता का नाम श्री किशोर सिंह रांगड है। अनिशा की चार बहन और एक भाई भी है।
इसे भी पढ़े:- Bill Gates Viral Video: डॉली चाय वाले ने पिलाई बिल गेट्स को चाय क्या कहा बिल गेट्स ने
इन्होने अपनी शुरुआती पढ़ाई श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल ऋषिकेश से की. जिसके बाद 9वी कक्षा व 10वी कक्षा तक की पढ़ाई अनिशा ने THDC हाई स्कूल ऋषिकेश से की. और 11वी कक्षा व 12वी कक्षा की पढ़ाई राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश से पूरी की। इसके बाद उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
Anisha Rangad’s Career Begins | अनिशा रांगड के करियर की शुरुआत
अनिशा रांगड को शुरू से ही गाने का शौक था। और उनकी आवाज भी काफी अच्छी थी। लेकिन इनके करियर की शुरुआत तब हुई जब इनकी मुलाकात सोहनपाल रावत से हुई। इसके बाद सोहनपाल जी ने उनका नंबर लिया। और एक दिन अनिशा रांगड को सोहनपाल जी का फोन आया। और उन्होंने कहा की क्या तुम मुझे अपनी आवाज में कोई गाना रिकॉर्ड करके भेज सकती हो।
जिसके बाद अनिशा ने अपना गाना रिकॉर्ड करके भेजा जो उन्हें बहुत पसंद आया। जिसके बाद उन्हें एक गाना गाने का ऑफर भी मिला। जिसके बाद अनिशा रांगड ने एक के बाद एक गाने गाए. जिन्हे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया और वह धीरे-धीरे काफी फेमस हो गई।
इसे भी पढ़े:- Keiani Viral Video: अमेरिकन लड़की बनी नेशनल क्रश, वीडियो तेजी से हो रही है वायरल, जाने कौन है कीयानी माबे
Anisha Ranghar Viral Video | अनिशा रांगड़ का वायरल वीडियो
अनिशा रांगड की वायरल हो रही यह वीडियो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके द्वारा दिए गए इंटरव्यू की है। जिसमे उन्होंने अपने बारे में काफी कुछ बताया। साथ ही उन्होंने इस वीडियो में कहा की वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है। जिसके बाद वह क्या बनना चाहती है पूछे जाने के बाद उन्होंने बताया की वह एक SI बनना चाहती है।
जिसे सुनने के बाद सभी चौक गए। की वह एक इतनी बड़ी सिंगर है और वह SI बनना चाहती है। इतनी बड़ी सिंगर होने के बाद भी वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है। और वह SI बनना चाहती है। इस चीज को देखते हुए इनकी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
Anisha Ranghar instagram ID
अगर आप अनिशा रांगड के गानो के दीवाने है और उन्हें फॉलो करना चाहते है। तो आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है। उनके गानों को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है इस कारण उनकी इंस्टाग्राम पर काफी अधिक फैनफॉलोइंग है और कई लोग उन्हें फॉलो करते है। जिस वजह से आज के समय में उनके इंस्टाग्राम पर 343 K फॉलोअर्स है। और वह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और रील डालती रहती है। और यदि आप भी उन्हें फॉलो करना चाहते है तो आप उन्हें उनकी इंस्टाग्राम ID realanisharanghar पर फॉलो कर सकते है।
इसे भी पढ़े:- Roorkee IIT Viral Video: रुड़की IIT में देखा गया मनमोहक दृश्य, सोशल मीडिया पर हुआ खूब वायरल